दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उड़ान के समय यात्री खोलने लगा विमान का आपातकालीन गेट, बड़ा हादसा टला - विमान दुर्घटना

दिल्ली से वाराणसी आ रहे विमान में एक यात्री ने हंगामा कर दिया. उसने आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास किया. इससे बड़ी विमान दुर्घटना हो सकती थी. फिलहाल आरोपी यात्री पुलिस हिरासत में है.

आपातकालीन गेट
आपातकालीन गेट

By

Published : Mar 27, 2021, 10:50 PM IST

वाराणसी : दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में शनिवार को एक यात्री ने जमकर हंगामा किया. दिल्ली से रवाना होने के बाद यात्री ने हवा में उड़ रहे विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया. हालांकि, आपाताकालीन गेट खोलने से पहले क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों की मदद से यात्री पर काबू पाया गया.

इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. फिलहाल यात्री को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विमान ने बैठे किसी यात्री ने वीडियो बना ली, जो वायरल हो गई.

विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश

विमान में 89 यात्री थे सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-2003 ने शनिवार को दोपहर बाद 2:15 दिल्ली एयरपोर्ट से 89 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरी. विमान में बैठे गुरुग्राम, हरियाणा निवासी गौरव खन्ना नामक यात्री ने विमान का आपातकालीन गेट खोलने का प्रयास किया. यात्री द्वारा आपातकालीन गेट खोलने की जानकारी जैसे ही यात्रियों और क्रू मेंबर को हुई, उसको किसी तरह पकड़ लिया गया. इस दौरान विमान में सवार यात्री भयभीत हो गए. विमान में महिला और बच्चे भी सवार थे.

पढ़ें -बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में प्रसव पीड़ा, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

वाराणसी में लैंडिंग
विमान में उत्पात मचा रहे यात्री को विमान में ही बैठे दो यात्री पकड़कर करीब 40 मिनट तक बैठे रहे. उसके बाद विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. विमान उतरने से पहले ही पायलट द्वारा एटीसी को सूचना दे दी गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के साथ ही एयरलाइन से सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए थे.

विमान उतरने के बाद एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मी यात्री को पकड़कर बाहर लाए और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि यात्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details