दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नशे में धुत यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का किया प्रयास, CISF ने धरा - CISF

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की. यात्री की इस हरकत को देखते ही क्रू मेंबर ने विमान के कैप्टन को इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 7:26 AM IST

नई दिल्ली : विमान में यात्रियों की तरफ से अभद्र व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला इंडिगो विमान से जुड़ा है, जो दिल्ली से बेंगलुरु को लिए उड़ान भर रही थी. इस विमान में सवार 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में विमान के इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार सुबह की है.

चालक दल ने यात्री को दी थी चेतावनी:इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने का प्रयास किया. ऐसा करने पर चालक दल ने यात्री को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. इसके बाद विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया. साथ ही आरोपी को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.

कार्रवाई के बावजूद भी नहीं थम रहीं घटनाएं:हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों की तरफ से अभद्र व्यवहार के कई मामले सामने आ चुके है. इन मामलों में विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन ने कार्रवाई भी की है, लेकिन इसके बावजूद ये घटनाएं नहीं थम रही हैं. बड़ी बात ये है कि इसमें बाकी यात्रियों के जान को भी जोखिम में डाला जा रहा है.

असम से बेंगलुरु आ रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जलाई थी सिगरेट:इससे पहले दुबई से मुंबई आ रही विमान में दो यात्रियों ने नशे की हालत में हंगामा किया था. इसकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा असम से बेंगलुरु आ रही इंडिगो विमान में एक यात्री ने सिगरेट जलाई थी.

ये भी पढ़ें :Clean Yamuna Initiative: यमुना में ट्रीटेड वॉटर पहुंचाने के लिए 5 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार, 2025 तक हो जाएगा साफ

Last Updated : Apr 8, 2023, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details