नई दिल्ली : विस्तारा की फ्लाइट (Vistara flight) से मुंबई जा रहे एक यात्री ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल3 पर उस वक्त हंगामा किया जब उसे विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई क्योंकि उसके पास RT-PCR रिपोर्ट नहीं थी, जो महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य है. फिलहाल उसे CISF ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. चूंकि, अपराध जमानती है और उसने अपनी जमानत जमा कर दी है, इसलिए उसे पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उसे न्यायिक फैसले के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्तारा एयरलाइन के उप प्रबंधक दीपक ढांढा से मिली शिकायत पर उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर निवासी कारोबारी सूरज पांडेय को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि ढांढा ने अपनी शिकायत में कहा कि संबंधित यात्री उड़ान संख्या यूके933 से मुंबई जाने के लिए इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर विस्तार एयरलाइन के काउंटर पर पहुंचा लेकिन उसके पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं थी. इसलिए उसे विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे उसकी उड़ान छूट गई.
एयरलाइन के अधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया कि अपराह्न लगभग तीन बजे पांडेय हिंसक हो गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. वह बैगेज बेल्ट पर भी चढ़ गया और उस पर घूमना शुरू कर दिया तथा एयरलाइन के कर्मचारियों एवं यात्रियों के लिए बाधा उत्पन्न करने लगा. पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी हवाईअड्डा) राजीव रंजन ने कहा कि हमने शिकायत के सत्यापन के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी.