नई दिल्ली : इंडिगो फ्लाइट पर फिर से ऐसी घटना हुई है, जिस पर विवाद बढ़ सकता है. विमान की सुरक्षा और यात्रियों के व्यवहार को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खबरों के मुताबिक नागपुर से मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट पर एक यात्री ने इमरजेंसी कवर हटाने की कोशिश की थी. इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि की है.
इंडिगो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई, उस समय विमान हवा में था. यह लैंडिंग की प्रक्रिया में था. तभी एक यात्री इमरजेंसी गेट तक पहुंच गया. उसकी हरकत देखकर क्रू मेंबर ने तुरंत उसे हटने के लिए कहा.
इंडिगो ने बताया कि क्रू मेंबर ने सबसे पहले इसकी जानकारी कैप्टन को दी. इंडिगो के अनुसार उस यात्री को आगाह किया गया है. आपको बता दें कि हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं हैं, जब यात्री और क्रू मेंबर्स के बीच झड़प भी हुई है.
इमरजेंसी दरवाजा खोलने की एक घटना भाजपा नेता से भी जुड़ी है. पिछले साल 10 दिसंबर को तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में यह घटना हुई थी, जब भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था. उस समय बोर्डिंग की प्रक्रिया चल रही थी. हालांकि, पूरे मामले पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद स्पष्टीकरण भी दिया. सिंधिया ने बताया कि उन्होंने गलती से यह दरवाजा खोल दिया था, जिसके लिए तेजस्वी ने खुद माफी भी मांगी थी. इससे पहले उड़ान को दौरान पेशाब करने की भी घटना सामने आई थी. विमान में क्रू मेंबर्स पर चीखने और चिल्लाने की भी कई घटनाएं हुई हैं.