दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित - भांसी और बचेली के बीच

दंतेवाड़ा में भांसी और बचेली के बीच नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन राेककर भारत बंद को लेकर बैनर, पोस्टर टांगे. अचानक ट्रेन जाने से यात्रियाें में दहशत फैल गई.

पैसेंजर ट्रेन
पैसेंजर ट्रेन

By

Published : Apr 24, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 9:17 AM IST

दंतेवाड़ा :भांसी और बचेली के बीच नक्सलियो ने पैसेंजर ट्रेन को रोका और 26 अप्रैल को भारत बंद करने का पर्चा यात्रियों को थमाया. बीच रास्ते में अचानक नक्सलियाें द्वारा ट्रेन राेके जाने से यात्रियाें में दहशत फैल गई.

एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 45 मिनट तक नक्सलियों ने बीच जंगल में पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रखा.

इसे भी पढ़ें :वैक्सीनेशन के लिए नाव से धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पहुंची मेडिकल टीम

उन्होंने आगे बताया कि इस दाैरान वॉकी-टॉकी सेट हाथ में लिए महिला नक्सलियाें की मौजूदगी की खबर भी मिली है. हालांकि उन्हाेंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं, नक्सलियों ने एक इंजन और एक बोगी को गिराया.

Last Updated : Apr 24, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details