दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता: विमान में बम होने की झूठी सूचना, आरोपी शख्स मानसिक रोगी निकला - accused person mentally ill

कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स ने विमान में बम होने की झूठी जानकारी दी. पुलिस छानबीन में सूचना देने वाला शख्स मानसिक रोगी निकला.

Passenger screams at Kolkata airport that there is a bomb in the plane
कोलकाता हवाई अड्डे पर यात्री चीखने लगा कि विमान में बम रखा है

By

Published : Jun 6, 2023, 12:21 PM IST

कोलकाता: कोलकाता के एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त दशहत का माहौल पैदा हो गया जब एक व्यक्ति ने विमान के उड़ान भरने से पहले चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है. हवाई अड्डा के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान से सभी यात्रियों को उतार दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि कतर एअरवेज का यहां से दोहा के रास्ते लंदन जाने वाला विमान 541 यात्रियों के साथ मंगलवार को तड़के तीन बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरने के लिए तैयार था तभी एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है. सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के कर्मियों ने तत्काल केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें-Mumbai Airport पर एक्सट्रा बैगेज के लिए चार्ज किया तो, महिला बोली- बैग में बम है... पढ़ें पूरी खबर

सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ विमान की गहन तलाशी ली लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला. सीआईएसएफ ने विमान में बम रखे होने की बात कहने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक अन्य यात्री ने उससे कहा था कि विमान में बम रखा है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता को हवाई अड्डा पुलिस थाने बुलाया गया. उसके पिता ने पुलिस को कुछ चिकित्सा दस्तावेज दिखाए जिसमें कहा गया है कि उनका बेटा मनोरोगी है और उसका इलाज चल रहा है.

ऐसे ही एक अन्य मामले में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री ने बम की झूठी सूचना दी. महिला मुंबई से कोलकाता जा रही थी. उसे सामान के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहा गया जिसके बाद उसने भुगतान करने से मना कर दिया और अपने बैग में बम होने की झूठी सूचना दी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details