दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंगापुर से मदुरै पहुंचा यात्री मिला कोविड पॉजिटिव, ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका - Statement of Kanyakumari District Administration

तमिलनाडु के मदुरै हवाई अड्डे पर सिंगापुर से आया एक यात्री कोविड पॉजिटिव (A passenger who came from Singapore covid positive) पाया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह ओमीक्रोन से संक्रमित है या नहीं. फिलहाल जांच की जा रही है.

Courtesy @ twitter
सौजन्य@ट्विटर

By

Published : Dec 5, 2021, 3:54 PM IST

मदुरै :कन्याकुमारी जिला प्रशासन (Statement of Kanyakumari District Administration) ने बताया कि सिंगापुर का एक यात्री जिसने कल मदुरै हवाई अड्डे पर कोविड​​​​-19 के लिए परीक्षण कराया था, वह कोरोना संक्रमित पाया गया है.

प्रशासन ने कहा कि फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को आसारीपल्लम सरकारी अस्पताल (Admitted to Asaripallam government hospital) में भर्ती कराया गया है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह ओमीक्रोन प्रकार से संक्रमित है. जीनोन सीक्वेंसिंग के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इससे पहले दिल्ली में ओमीक्रोन का पांचवां पेशेंट मिला था. वहीं मुंबई में ओमीक्रोन का चौथा मरीज पाया गया था. मुंबई में संक्रमित मिला व्यक्ति हाल ही में साउथ अफ्रीका से दुबई से होते हुए भारत आया था. अब ये पुष्टि हो चुकी है कि वह व्यक्ति ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर टीकों का असर जानने में अनुसंधानकर्ताओं को लग सकता है समय

वहीं गुजरात के जामनगर में ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था. वहां पर चार दिन पहले जिम्बाब्वे से एक शख्स गुजरात आया था. लेकिन गुजरात में टेस्टिंग के दौरान वह ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया. वहीं भारत के पहले ओमीक्रोन मरीज की बात करें तो वो कर्नाटक से सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details