दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी जीप गंगा नदी में गिरी, रेस्क्यू जारी - नदी में डूबे लोगों की तलाश जारी

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक जीप गंगा नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि जीप में करीब 12 लोग सवार थे, जिनकी तलाश की जा रही है.

पटना में बड़ा हादसा
पटना में बड़ा हादसा

By

Published : Apr 23, 2021, 12:53 PM IST

पटना :दानापुर के पीपपुल से बड़ी खबर आ रही है. यहां यात्रियों से भरी एक जीप गंगा नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि जीप में करीब 12 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है.

यात्रियों से भरी जीप गंगा नदी में गिरी

वहीं, घटना के बाद मची चीख पुकार के चलते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. जेसीबी की मदद से गंगा नदी में डूबी जीप को बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की मदद से गंगा नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है.

रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी जीप
सवारी जीप पीपा पुल पर बने रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस दौरान किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बता दें कि गाड़ी में सवार लोग अकिलपुर से तिलक समारोह के तीसरे दिन परिवार के साथ दानापुर लौट रहे थे. तभी यह घटना घट गई. स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए लोगों को ढूंढा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि पीपा पुल में जिधर चढ़ाव है.उस ओर काफी ढालू है और फिसलन भी है. यही कारण है कि अक्सर गाड़ियां यहां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details