दिल्ली

delhi

अमेरिका जा रही फ्लाइट में बुजुर्ग की मौत, तीन घंटे बाद दिल्ली लौटा विमान

By

Published : Dec 5, 2021, 12:00 PM IST

दिल्ली से न्यूजर्सी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हार्ट अटैक आने के बाद एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.

Passenger Dies Onboard
फ्लाइट में हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के न्यूजर्सी के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहे एक बुजुर्ग की उड़ान के दौरान हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ देर बाद बुजुर्ग राजेंद्र पटेल (62) को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी थी. बुजुर्ग के साथ सफर कर रही उनकी पत्नी ने जब इसके बारे में जानकारी दी, तो क्रू मेंबर ने मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से परमिशन मिलने के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने के तीन घंटे बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया.

इसके बाद रन-वे पर मौजूद डॉक्टर ने बुजुर्ग की जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-105 शनिवार देर शाम न्यूजर्सी के लिए रवाना हुई थी. एयर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार, जिस फ्लाइट में बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था, उसमें 286 यात्री सफर कर रहे थे. मृतक एनआरआई राजेंद्र पटेल न्यूजर्सी में रहते थे. उड़ान भरने के बाद उन्होंने पत्नी को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें- चीन की बढ़ती क्षमताओं के परिणाम 'गहरे' हैं : जयशंकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details