नई दिल्ली:एयर इंडिया की फ्लाइट के अंदर एक हवाई यात्री के द्वारा पेशाब/शौच करने का एक मामला सामने आया है. यह मामला मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट का है. बताया जा रहा है कि इस मामले में एयर इंडिया ने पुलिस को शिकायत की और आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की छानबीन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना की पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न ही इसकी जानकारी दी है, कि आरोपी यात्री कौन था, क्या करता था. दिल्ली में कहां का रहने वाला था और इस तरह की घटना कैसे हुई ?
यह मामला सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया अलग-अलग तरह से दे रहे हैं. कुछ लोग इसकी वजह सीट बेल्ट को बता रहे हैं, कुछ विमान सेवा की हालत पर उंगली उठा रहे हैं. कुछ का कहना है कि सिर्फ एयर इंडिया की ही फ्लाइट में ऐसा क्यों हो रहा है. कुछ लोगों ने एयर इंडिया को कहा है कि ऐसे हवाई यात्री पर कड़ा एक्शन ले.