उधमपुर:जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक सड़क हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब एक यात्री बस मानसर मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्र हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच लोगों राहत बचाव अभियान चलाया.
बताया जा रहा है कि एक यात्री बस खोर गली के मोंगरी से उधमपुर की ओर जा रही थी. बस जैसे ही उधमपुर के मानसर मोड़ पर पहुंची अचानक असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में पलट गयी. दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक घायल हो गये हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.