दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bus accident in Ghaziabad: गाजियाबाद में फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, घटना का वीडियो देखिए

Passenger bus fell from flyover in Ghaziabad: गाजियाबाद में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने यात्रियों से भरी बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. इसमें 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 8:03 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (NH-9) पर एक बार फिर दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है. मेरठ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास डिवाइडर को तोड़कर नीचे जा गिरी. आनन फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

हालांकि, अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर क्या कुछ कारण रहा जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए नीचे खेत में जा गिरी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

गाजियाबाद में फ्लाईओवर से गिरी बस.

पैसेंजर्स ने कहाः हादसे में घायल मोहम्मद सादिक ने बताया कि खेत में गिरने से पहले बस खंबे से भी टकराई थी. मैं बस में सो रहा था अचानक से लोगों के शोर मचाने की आवाज में आने लगी. उठकर देखा तो चोट लगी थी और बस नीचे गिरी थी. उसके बाद का मुझे कुछ ध्यान नहीं है कि क्या हुआ. बस में मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर की आंख लग गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

"गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास शाम 5 बजे एक रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी. वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से डिवाइडर को तोड़कर नीचे जा गिरी है. मौके पर तकरीबन 20 लोग घायल हैं. जिन्हें संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है." -नरेश कुमार, एसीपी मसूरी

NH-9 है खतरनाकः 11 जुलाई से 18 जुलाई के बीच गाजियाबाद में हुए 4 सड़क हादसों में 9 लोगों को जान गवानी पड़ी थी. 4 में से 3 हादसे गाजियाबाद के NH-9 पर हुए थे. हादसों पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद यातायात पुलिस कवायद कर रही है. एनफोर्समेंट और पब्लिक अवेयरनेस के माध्यम से हादसों पर लगाम लगाने की ट्रैफिक पुलिस कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः

  1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक, मच सकती थी तबाही
  2. Ghaziabad Accident: 6 लोगों की मौत की जिम्मेदार बस कंपनी के ड्राइवरों का नियम तोड़ने का पुराना इतिहास...
  3. Ghaziabad Road Accident : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
Last Updated : Sep 14, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details