नई दिल्ली:एक महिला यात्री का दिल्ली स्थितइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिल्ली का बच्चा खो गया. मामला एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का बताया जा रहा है. एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से मणिपुर के इंफाल जा रही एक महिला यात्री ने एयर इंडिया के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों की लापरवाह के कारण उसने अपना बिल्ली का बच्चा खो दिया है.
इस संबंध में एक ट्विटर यूजर सोनी एस सोमर ने खोए हुए बिल्ली के बच्चे के बारे में जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि एयर इंडिया की लापरवाही के कारण पालतू जानवर खो गया है. उन्होंने पोस्ट किया है कि 'मेरे दोस्त का पालतू जानवर @airindiain स्टाफ की लापरवाही के कारण खो गया है. यह एक हैरान कर देने वाली घटना है. यह लापरवाही अक्षम्य है. यात्री ने एयर इंडिया से जिम्मेदारी लेने की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांगनेइचोंग करोंग नाम की महिला यात्री 24 अप्रैल को अपनी दो पालतू बिल्लियों के साथ दिल्ली से मणिपुर के इंफाल जा रही थी. करोंग सुबह 9.55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. उन्होंने बताया कि चेक-इन काउंटर पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि अगर वह वह बिल्ली के बच्चे को केबिन में लाना चाहती हैं, तो उनको अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल करना होगा या फिर बिजनेस क्लास में अपग्रेड कराना पड़ेगा.