दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar ticket inspector assaulted: तमिलनाडु में सेतु एक्स. ट्रेन में बिहार के टिकट निरीक्षक पर हमला - Bihar ticket inspector assaulted

तमिलनाडु में त्रिची से विरुधाचलम जा रही सेतु एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार के टिकट निरीक्षक से कथित तौर पर यात्री ने मारपीट की गई है. टिकट निरीक्षक की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसआरएमयू कार्यकर्ताओं ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार करने की मांग की है. आरोपी यात्री चेन्नई मुख्य सचिवालय में कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत है.

tamilnadu
tamilnadu

By

Published : Mar 7, 2023, 7:58 AM IST

त्रिची:तमिलनाडु और बिहार को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक और घटना सामने आई है. विरुधाचलम में सेतु एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार निवासी टिकट निरीक्षक (ticket inspector) के साथ एक यात्री ने मारपीट की है. टिकट निरीक्षक अरविंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है. एसआरएमयू कार्यकर्ताओं ने धरना देकर आरोपी यात्री को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

आपको बता दें कि अरविंद कुमार (35) त्रिची जिले के कल्लुकुझी रेलवे फ्लैट में रहत हैं, जो बिहार के मूल निवासी है. वह त्रिची रेलवे जोन में टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. अरविंद 6 मार्च (आधी रात) को रामेश्वरम से चेन्नई जाने वाली सेतु एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी पर थे.

एसआरएमयू कार्यकर्ताओं का रेलवे स्टेशन पर हंगामा

अरविंद कुमार त्रिची जंक्शन से रात 1.30 बजे ट्रेन में सवार हुए और टिकट चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की. जब ट्रेन त्रिची से विरुधाचलम जा रही थी, तभी अरविंद और रामेश्वरम में पूजा करके चेन्नई लौट रहे एक यात्री के बीच कहासुनी हो गई. यात्री ने बताया है कि वह चेन्नई मुख्य सचिवालय में कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत है. कहासुनी के बाद यात्री ने कथित तौर पर अरविंद के साथ मारपीट भी की.

इस घटना के बाद रेलवे टिकट निरीक्षक अरविंद ने विरुधाचलम रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से शिकायत की. उन्होंने बताया कि यात्री ने उनके साथ नशे की हालत में मारपीट की है. अरविंद कुमार ने उप महासचिव वीरशेखरन की उपस्थिति में यात्री के खिलाफ त्रिची रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. रेलवे पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Tamil Nadu violence: 'एक आदमी की गलती के कारण पूरे राज्य को दोषी नहीं मान सकते' डिप्टी सीएम

उसके बाद एसआरएमयू कार्यकर्ताओं ने टिकट निरीक्षकों और रेल कर्मियों की सुरक्षा, साथ ही अरविंद पर हमला करने वाले यात्री को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने धरना दे दिया. इस पर कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर हंगामा भी हुआ. पुलिस आरोपी मुख्य सचिवालय अधिकारी से भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details