त्रिची:तमिलनाडु और बिहार को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक और घटना सामने आई है. विरुधाचलम में सेतु एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार निवासी टिकट निरीक्षक (ticket inspector) के साथ एक यात्री ने मारपीट की है. टिकट निरीक्षक अरविंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है. एसआरएमयू कार्यकर्ताओं ने धरना देकर आरोपी यात्री को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.
आपको बता दें कि अरविंद कुमार (35) त्रिची जिले के कल्लुकुझी रेलवे फ्लैट में रहत हैं, जो बिहार के मूल निवासी है. वह त्रिची रेलवे जोन में टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. अरविंद 6 मार्च (आधी रात) को रामेश्वरम से चेन्नई जाने वाली सेतु एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी पर थे.
अरविंद कुमार त्रिची जंक्शन से रात 1.30 बजे ट्रेन में सवार हुए और टिकट चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की. जब ट्रेन त्रिची से विरुधाचलम जा रही थी, तभी अरविंद और रामेश्वरम में पूजा करके चेन्नई लौट रहे एक यात्री के बीच कहासुनी हो गई. यात्री ने बताया है कि वह चेन्नई मुख्य सचिवालय में कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत है. कहासुनी के बाद यात्री ने कथित तौर पर अरविंद के साथ मारपीट भी की.