नई दिल्ली :केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क खुलने जा रहा है. एक महीना पहले इसको स्वीकृति मिली है. खगड़िया में फूड पार्क वर्षों से बन रहा है. अभी तक इसका पूरा काम नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने विभाग के अधिकारियों को कहा है कि खगड़िया जाइए और वहां पर निरीक्षण कीजिए कि क्या कमी है? उसकी रिपोर्ट मुझे दीजिए, फिर मैं सितंबर में खगड़िया का दौरा करूंगा व फूड पार्क का काम पूरा कराकर चालू करा दूंगा.
बता दें 2015 में खगड़िया के मेगा फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था, जिसकी आरंभिक लागत 130 करोड़ आंकी गई थी. 2018 में इस फूड पार्क का उद्घाटन करने तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल खगड़िया गयी थीं, लेकिन उन्होंने आधे अधूरे फूड पार्क को देकर उद्घाटन करने से मना कर दिया था.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मैं 20 अगस्त को बिहार जा रहा हूं, 25 तारिख को लौटूंगा. इस दौरान हमारे मंत्रालय से जुड़े जो प्रोजेक्ट बिहार में चल रहे हैं उनके कामकाज की समीक्षा करूंगा. उन्होंने कहा कि देश भर में कुल 42 मेगा फूड पार्क स्वीकृत हुए थे जिसमें से 23 सभी संचालित हैं. बचे हुए जो फूड पार्क हैं. उनको जल्द खोला जाए इस दिशा में भी मैं ठोस कदम उठाऊंगा. 22 मेगा फूड पार्क के जरिए 6.50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है.