हत्या के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल वैशाली:बिहार में दलित नेता राकेश पासवान की हत्याके बाद लालगंज में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है. जिसके कारण पुलिस को दो राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है. उपद्रवियों ने लालगंज के तिनपुलवा चौक से लेकर लालगंज बाजार और थाने में भी तोड़फोड़ की है जिसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को चौक चौराहे पर तैनात किया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी दलित नेता राकेश पासवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने वैशाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्थ पर सवाल उठाया.
पढ़ें-Vaishali News : वैशाली में भीम आर्मी नेता की हत्या के बवाल, शवयात्रा के दौरान उपद्रव
बोले पशुपति पारस- 'बिहार में नहीं है लॉ एंड ऑर्डर': केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं इस मौके पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारे दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की हत्या गोली मारकर कर दी गई. उनके बड़े भाई मुकेश पासवान पर भी गोली चलाई गई. हमारी प्रशासन से यही मांग है कि अभी भी पूरे परिवार के लोगों की जान पर खतरा है. सबसे पहले तो उसके घर पर हाउस गार्ड की व्यवस्था हो. मुकेश पासवान को रिवाल्वर धारी अंगरक्षक दिया जाए. आए दिन बिहार में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. लगता है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज नहीं है.
"राकेश पासवान के परिवार के लोगों को सुरक्षा मिले, आश्रित को नौकरी मिले. इस मामले को लेकर स्पेशल टीम बनाकर अपराधी को गिरफ्तार किया जाए. निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी छूटे नहीं. बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. सोनपुर में दो गार्ड पर गोली चलाई और दोनों की मृत्यु हो गई. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है."-पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
बोले प्रिंस राज- 'नीतीश दलित विरोधी':वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने भी बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं. आप देखिए बिहार में किस तरह दलितों की हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. दिखाने के लिए अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लौट आया है और हत्याओं का दौर जारी है. खासकर दलित को टारगेट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खामोश हैं. शासन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जरूरत है बिहार में भी यूपी की तरह एनकाउटर का दौर शुरू हो. लेकिन मुख्यमंत्री ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि यहां जो हो रहा है वो सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.
"कुर्सी के लिए इस तरह से दूसरे के सामने नतमस्तक होंगे ये सोचा नहीं था. दिल्ली में जिस तरह वो राहुल गांधी से मिले और जो तस्वीर सामने आई उससे लगता है कि उन्हे बिहार की चिंता नहीं है. कुर्सी के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा दलितों के लिए काम करती रही है और आगे भी करेगी. बिहार सरकार दलित विरोधी है और दिनदहाड़े दलितों की हत्या हो जाती है. सरकार में बैठे लोग, देखने तक नहीं जाते हैं. दलितों के वोट की राजनीति सरकार करती है लेकिन वो पूरी तरह से दलित विरोधी है. ये बात दलित समाज के लोग भी जान चुके हैं और समय आने पर इसका जवाब भी देगी."- प्रिंस राज, सांसद
वैशाली में बवाल... पुलिस कर रही कैंप :राकेश पासवान अपने घर पंचदमिया गांव में थे. इसी दौरा गुरुवार देर शाम कुछ लोगों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. हत्या के बाद लालगंज में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस को दो राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है. उपद्रवियों ने लालगंज के तिनपुलवा चौक से लेकर लालगंज बाजार और थाने में भी तोड़फोड़ की है. जिसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को चौक चौराहों पर तैनात किया गया है. डीएम एसपी खुद लालगंज में गश्त कर रहे हैं. लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर पोखर में फेंक दिया गया था जिसके बाद किसी तरह ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया है.
तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी: पूरे लालगंज में दर्जनों जगहों पर तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी हुई है. हालांकि अभी हालात सामान्य है. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं लेकिन इसके पहले कई घंटों चत वैशाली में जमकर उत्पात हुआ. जिन दुकान और जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, उनके सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ की गई है. फिलहाल इस विषय में पुलिस के कोई भी बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस विषय में स्थानीय अनिल कुमार शुक्ला का कहना है कि भारी संख्या में उपद्रवी पहुंचे थे और थाने को भी जलाने का प्रयास किया. वहीं वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने कहा कि पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.
"राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी जिसके बाद सड़क जाम और उपद्रव किया गया था. लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर मामले को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है पुलिस मौके पर कैंप कर रही है" - रवि रंजन कुमार, वैशाली एसपी
"भारी मात्रा में उपद्रवी पहुंचे थे और थाना को भी जलाने का प्रयास किया. हम लोग भाग कर घर चले गए। लाठी डंडा सब लिए हुए था हंगामा मचा रहा था सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया."- अनिल कुमार शुक्ला, स्थानीय