दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प

भाजपा बंगाल में 'पश्चिम बंगा-बचाओ कार्यक्रम' (paschimbanga-bachao programme) चला रही है. सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई. कई भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प
भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प

By

Published : Aug 16, 2021, 5:26 PM IST

कोलकाता : बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ भाजपा 'पश्चिम बंगा-बचाओ कार्यक्रम' (paschimbanga bachao programme) चला रही है. इसी के तहत सोमवार को मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी झड़प हुई. भाजपा के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया. खबर है कि एपिडेमिक एक्ट के आधार पर भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प

गौरतलब है कि भाजपा ने बंगाल में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर 'पश्चिम बंगा-बचाओ कार्यक्रम' (paschimbanga bachao programme) चला रही है. इसी के तहत भाजपा कार्यकर्ता ममता सरकार के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी के तहत बीते सप्ताह कोलकाता में एक विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य भाजपा महिला विंग और पार्टी विधायक अग्निमित्र पॉल सहित लगभग 200 भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल हुईं सुष्मिता देव, जानें इसके मायने

पढ़ें-गुजरात में जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता से संवाद कर रहे केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details