कोलकाता : बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ भाजपा 'पश्चिम बंगा-बचाओ कार्यक्रम' (paschimbanga bachao programme) चला रही है. इसी के तहत सोमवार को मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी झड़प हुई. भाजपा के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया. खबर है कि एपिडेमिक एक्ट के आधार पर भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
गौरतलब है कि भाजपा ने बंगाल में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर 'पश्चिम बंगा-बचाओ कार्यक्रम' (paschimbanga bachao programme) चला रही है. इसी के तहत भाजपा कार्यकर्ता ममता सरकार के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.