दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023: सीएम बोम्मई बोले- पार्टी और सरकार चुनाव के लिए हमेशा से तैयार - मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा बयान दिया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा बयान दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने भी चुनाव में जीत को लेकर भरोसा जताया है.

The party and the govt are absolutely ready for the elections says Karnataka CM Basavaraj Bommai
कर्नाटक सीएम बोले- पार्टी और सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

By

Published : Mar 29, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 12:03 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पार्टी और सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी पहले से ही चल रही है. हम बस तारीखों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम भारी बहुमत विजयी होंगे.

वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के द्वारा मंगलवार को एक रैली के दौरान लोगों पर 500 रुपये के नोट फेंके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख (शिवकुमार) सब कुछ करते हैं और खुलेआम हर तरह की ताकत का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस सोचती है कि (कर्नाटक के) लोग भिखारी हैं लेकिन जनता उन्हें सिखाएगी. लोग हैं असली मालिक.

वहीं, डीके शिवकुमार ने भी अपने ऊपर लगे आरोप पर पलटवार किया है. डीके शिवकुमार ने कहा,'कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, हम चाहते हैं कि इस सरकार को बर्खास्त किया जाए. यह चुनाव विकासोन्मुखी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश और देश के लिए होगा. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और पीएम मोदी ने इसे प्रोत्साहित किया, उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.'

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Polls 2023 : चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान

बता दें कि कुछ ही देर में चुनाव आयोग चुनाव की ओर से चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी. इसके बाद चुनावी राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगा. वहीं, चुनाव की तारीखों को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लग जाएगा. चुनावी राज्य कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ओर से जोरदार चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कई शीर्ष नेता राज्य में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं, बसवराज बोम्मई आज भी कोप्पल और हावेरी जिलों चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details