दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज - सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली तलब

सीएम जयराम ठाकुर सहित प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में भाजपा हाईकमान के साथ मंगलवार शाम बैठक होगी. इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, संगठन मंत्री पवन राणा और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहेंगे.

CM जयराम ठाकुर
CM जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 14, 2021, 10:09 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. सीएम जयराम ठाकुर के साथ प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों को भी दिल्ली बुलाया गया है. राजनीतिक गलियारों में सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाए जाने को लेकर कई चर्चाएं हैं, क्योंकि रविवार को ही सीएम जयराम दिल्ली दौरे से वापस लौटे हैं.

जानकारी के अनुसार दिल्ली में भाजपा हाईकमान के साथ मंगलवार शाम बैठक होगी. इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, संगठन मंत्री पवन राणा और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी उपचुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कश्यप दिल्ली पहुंच चुके हैं.

देश भर में भाजपा में जारी राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को तो इससे सीएम को घेरने का मौका मिल गया है. वे यहां तक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाया जा रहा है. सोमवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों प्रदेश में एक तथाकथित आशीर्वाद रैली निकाली गई. रैली पूरा संकेत दे रही है कि सीएम को बदला जा सकता है. आशीर्वाद रैली सीएम को कमजोर दिखाने की योजना थी. ऐसे में प्रदेश में भी सीएम बदलने के पूरे आसार बनते नजर आ रहे हैं. नाकामी का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सर फोड़ा जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले 8 सितंबर को सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर गए थे. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. दिल्ली से ही सीएम जयराम बाबा महाकाल के दर्शन को परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे थे. सीएम जयराम रविवार को वापस शिमला लौटे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली बुलाया जाने से प्रदेश में कई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हो गई है.

पढ़ें :राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, पीएम करेंगे अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details