चंडीगढ़ :पंजाब की महिला के लिए सभी राजनीतिक दलों ने वादों का पिटारा खोल रखा है, मगर महिला दावेदारों को टिकट देने में सभी पार्टियों ने कंजूसी कर दी. कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने 7.5 फीसदी से 10 फीसदी के बीच महिला कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं. जाहिर है अब विधानसभा में इनकी तादाद 7 से 10 फीसदी के बीच में ही रहेगी. पंजाब एक ऐसा राज्य है, जहां महिला वोटरों की तादाद पुरुषों के मुकाबले अधिक है. यहां 2,12,75,067 मतदाताओं में से महिलाओं की संख्या 1,00,86,514 है. सही मायने में महिलाएं ही पंजाब में जीत हार तय करती हैं.
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने यूपी में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया है, मगर पंजाब में यह नारे को खुद पार्टी ने फिसड्डी साबित कर दिया . पंजाब में कांग्रेस ने सभी सीटों पर कुल 117 प्रत्याशियों मैदान में उतारे हैं, मगर सिर्फ 11 महिलाओं को टिकट दिया. यह कुल उम्मीदवारों के करीब 10 फीसदी है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 12 महिला उम्मीदवारों (10 प्रतिशत) को मैदान में उतारा है. अकाली दल - बसपा गठबंधन ने सिर्फ 5 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. अकाली दल ने अपने खाते के 97 सीटें में से 4 और बसपा ने एक सीट महिला दावेदारों को दी है. बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त ने कुल मिलाकर सिर्फ 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
जीते कोई भी महिलाओं को कैश मिलना तय है : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया है वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 2000 रुपये देने की बात कही है. शिरोमणि अकाली दल ने ब्लू कार्ड धारक महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया है.
कांग्रेस ने जिन 11 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें से अधिकतर पहले से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल लहरा से उम्मीदवार हैं. दो बार कैबिनेट मंत्री रही अरुणा चौधरी को दीनानगर से उम्मीदवार बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री रहीं रजिया सुल्ताना को मलेरकोटला से दोबारा टिकट दिया गया है. आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं विधायक रुपिंदर कौर रूबी मलोट से कांग्रेस की कैंडिडेट हैं. एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से कांग्रेस की कैंडिडेट बनाई गई हैं
आम आदमी पार्टी ने जिन 12 महिलाओं को टिकट दी है, तलवंडी सबो की विधायक बलजिंदर कौर, जगराओं की विधायक सरबजीत कौर मान और पंजाबी सिंगर खरड़ से अनमोल गगन मान प्रमुख हैं. पार्टी ने जीवन जोत कौर को अमृतसर की हाई प्रोफाइल सीट से उम्मीदवार बनाया है.
अकाली दल ने 4 महिलाओं को बनाया उम्मीदवार :अकाली दल की ओर से 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. अकाली दल के 2 महिला उम्मीदवार जसदीप कौर और सुनीता चौधरी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. जसदीप कौर खन्ना से अकाली दल की कैंडिडेट हैं जबकि पूर्व विधायक चौधरी नंदलाल की बहू सुनीता चौधरी बलाचौर से चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा भुलत्थ से जागीर कौर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.