हैदराबाद : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी राज्य में आंशिक कर्फ्यू लगाए जाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में 5 मई से 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया जाएगा. दोपहर के 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक आंशिक कर्फ्यू रहेगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 5 मई से आंध्र प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू - आंध्र प्रदेश में कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश में 5 मई से आंशिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये कर्फ्यू 14 दिनों तक लागू रहेगा.
देशभर में दर्ज हो रहे कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामलों वाले राज्यों में से एक आंध्र प्रदेश भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 3 लाख 68 हजार 147 नए मामले आए हैं. इनमें से 23 हजार 920 मामले आंध्र प्रदेश से आए हैं.
बता दें कि देश में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे सरकार की नींद उड़ गई है. 24 घंटों में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3417 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 3,00,732 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.