कोलकाता:पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के कथित स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद मामले में चटर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इस वक्त वह केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भरोसा कर सकते हैं और वह केवल उन्हीं से मिलना या बात करना चाहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि केवल मुख्यमंत्री ही ऐसी शख्स हैं जन्हें उनके बारे में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया जा सकता है. चटर्जी के बयान के बाद, ईडी ने अरेस्ट मेमो पर सीएम ममता बनर्जी का नाम और नंबर दर्ज किया है.
पार्थ चटर्जी ने दिया बयान, कहा- सिर्फ ममता पर है भरोसा - पश्चिम बंगाल उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी
कथित स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हुए मंत्री पार्थ चटर्जी ने बयान दिया है कि वह सिर्फ सीएम ममता बनर्जी पर भरोसा कर सकते हैं. उनके इस बयान से पार्टी में असहजता है.
कहा जा रहा है कि चटर्जी के इस बयान के बाद पार्टी थोड़ी असहज है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनके इस बयान से गुस्से में है. बता दें कि मंत्री पार्थ चटर्जी को 27 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. वहीं यह भी कहा जा रहा था गिरफ्तारी के पहले चटर्जी ने ममता बनर्जी को फोन किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है क्योंकि केंद्रीय एजेंसी पूछताछ से पहले व्यक्ति और उसके परिवार के फोन सीज कर देती है.
यह भी पढ़ें-पार्थ चटर्जी के मामले में ईडी की नई याचिका पर सुनवाई, अर्पिता एक दिन की रिमांड पर