दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में नौ साल के बच्चे की सांस नली में सीटी का एक हिस्सा फंस गया और वह करीब एक महीने तक वहां फंसा रहा. बच्चे के सांस छोड़ने पर सीटी का यह हिस्सा बजता था. बच्चा अपनी श्वासनली में सीटी का हिस्सा फंसाकर ही रह रहा था, हालांकि उसे सांस की तकलीफ हो रही थी, लेकिन इससे बच्चे की शारीरिक स्थिति पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा, इसलिए किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब डॉक्टरों को इस घटना के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए.
श्वासनली में फंसे सीटी के इस हिस्से को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि, नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गुरुवार को जटिल सर्जरी कर सांस की नली से इस हिस्से को बाहर निकाला. अस्पताल सूत्रों के अनुसार पेशे से इलेक्ट्रिशियन बिप्लब रॉय सिलीगुड़ी के अंबारी के रहने वाले हैं. उनका बेटा, नौ वर्षीय विवेक रॉय एक महीने पहले एक सीटी बजा रहा था, जब उसका एक हिस्सा निकल कर उसकी छाती के पास उसकी सांस की नली में फंस गई.