रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार रांची में बन रहा 'लाइट हाउस' घटिया निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहा है. रवि शंकर नाम के एक शख्स ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट से जुड़े दो वीडियो और दो तस्वीरों को ट्वीटर पर साझा कर दावा किया है कि बिल्डिंग की एक तरफ की 9 तल्ला से जमीन तक की दीवार गिर गयी है. दूसरे वीडियो में कुछ कंक्रीट ब्लॉक्स को भी मशीन से हटाते हुए दिखाया गया है. हालांकि वीडियो को गौर से देखेंगे तो दो बिल्डिंग के बीच हरे रंग के नेट से एक हिस्से को कवर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उसी हिस्से की पूरी दीवार भरभरा कर गिर गई थी. इस प्रोजेक्ट का निर्माण धुर्वा के सेक्टर-1 स्थित मौसीबाड़ी मैदान, पंचमुखी मंदिर के पास हो रहा है.
सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय से संपर्क किया तो वहां के अधिकारी ने खुद को पूरे घटनाक्रम से अंजान बताया. निदेशालय के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि निर्माण की मॉनिटरिंग केंद्रीय एजेंसी करती है. वहां क्या हुआ है इसकी उन्हें कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिली है. पुख्ता जानकारी मिले बगैर इस मसले पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस मसले पर अन्य अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन किसी के पास सही जानकारी नहीं थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ स्लैब्स गिरे थे, जिन्हें हटा दिया गया है. इस हादसे में किसी के जख्मी होने की भी जानकारी नहीं मिल रही है.