दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video: 'मोदी सरकार जिंदाबाद' का नारा लगाता है यह तोता, इसकी बातें सुनकर दंग रह जाएंगे आप! - ईटीवी भारत

आपने अभी तक तोते के कई वीडियो देखें होंगे लेकिन बिहार के जमुई से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें मिठू मियां नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस तोते को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

Parrot shouting slogans of Modi Sarkar
Parrot shouting slogans of Modi Sarkar

By

Published : Aug 1, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 9:28 PM IST

ये तोता पॉलिटिकल हो गया है... देखिए तो क्या बोल रहा है?

जमुई:बिहार के जमुई जिले का एक तोता लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह तोता 'जय श्रीराम' और 'मोदी जिंदाबाद' का नारा लगाता है. इतना ही नहीं हिंदुस्तान बोलने पर तोता 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' कहता है. चार साल पहले मंटू साव नाम का एक व्यक्ति जंगल से इस तोते को लेकर अपने घर आया था.

पढ़ें- Bhagalpur News: तोते का कलीम के साथ जबरदस्त याराना, दोस्त के कंधे पर बैठकर रोज भरता है फर्राटे

जमुई के इस तोते का अंदाज है अनोखा:दरअसल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत तेतरिया गांव में एक मजदूर किसान मंटू साव ने अपने पालतू तोते को ऐसा ट्रेंड किया है कि तोता " हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ- साथ मोदी सरकार जिंदाबाद, जय श्री राम के नारे लगाता है. इतना ही नहीं भूख लगने पर भोजन और प्यास लगने पर पानी भी मांगता है.

मोदी का फैन है तोता: तोते को ट्रेंड करने वाले मंटू साव ने बताया कि"उनके पास चार साल से तोता है जिसको बोलने के लिऐ उनहोनें ट्रेंड किया है. अब तोता इंसान की बोली बोल रहा है. मंटू ने बालाया उनके द्वारा ट्रेंड किया तोता 100 तरह की बोली बोलता है. मोदी और मोदी सरकार का तोता हमेशा गुणगान करते रहता है. मंटू भी मोदी फैन है तो तोता भी अपने मालिक के अनुसार मोदी सरकार का फैन हो गया है.

"तोता का मुख्य भोजन काजू , किशमिश और बादाम है. सारे तरह के फल खाता है. दूध के मलाई के साथ चावल और रोटी भी खाता है. तोता को पिंजरे से बाहर निकालने पर भी कहीं नहीं जाता बस घर के आसपास ही घुमता टहलता है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कहीं बिल्ली या बाज न हमला कर दे इस कारण अधिकतर समय पिंजरे में ही रखना पड़ता है. कई बार तोता को घर से दूर छोड़ दिया लेकिन वापस लौट आता है."- मंटू साव, तोते के मालिक

घर के लोगों का लगा रहता है मन:तोता के मालिक ने बताया कि जब से तोता घर में रखा है तब से घर का एक अलग ही माहौल है. थके हारे काम से लौटने पर या किसी बात की टेंशन रहने पर मिठू से बात करते ही मूड बिल्कुल फ्रेश हो जाता है. मनोरंजन भी होता है. एक साल में तोता ट्रेंड हो गया है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details