दिल्ली :भारत सरकार ने भारतीय तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक परमेश शिवमणि को पूर्वी समुद्री मुख्यालय के कमांडर के रूप में नियुक्त किया है. पिछले तीन दशकों में शिवमणि ने विभिन्न पदों पर कार्य किया और विशिष्ट पदों पर नियुक्तियां की हैं. परमेश शिवमणि की नियुक्ति आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगी. वह पहले मुंबई में बल के पश्चिमी क्षेत्र की कमान संभाल रहे थे और उन्हें पदोन्नति पर नई कमान दी गई है. फ्लैग ऑफिसर शिवमणि नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता रखते हैं और उनके समुद्री कमांड में आईसीजी के सभी प्रमुख जहाज शामिल हैं जिनमें एडवांस्ड ऑफशोर पेट्रोल वेसल समर और ऑफशोर पेट्रोल वेसल विश्वस्त शामिल हैं.
पूर्वी समुद्र तट मुख्यालय के कमांडर के रूप में परमेश शिवमणि नियुक्त - Parmesh Shivamani appointed commander
भारत सरकार ने भारतीय तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक परमेश शिवमणि को पूर्वी समुद्री मुख्यालय के कमांडर के रूप में नियुक्त किया है. पिछले तीन दशकों में शिवमणि ने विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
परमेश शिवमणि
पढ़ें: गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत
इसके अलावा केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार को 5 साल के कार्यकाल के लिए भारत के चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति दी है. जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहते हुए हिरदेश कुमार ने काफी अच्छा काम किया था.
Last Updated : Sep 11, 2022, 3:44 PM IST