गया : बिहार के गया में मंगोलिया का 23 सदस्यों का शिष्टमंडल (23 Member Delegation of Mongolia) के लोग बोधगया पहुंचे. जहां उन्होंने ढुङ्गेस्वरी मंदिर का भ्रमण किया. इनके साथ मंगोलिया से आये उच्च स्तरीय शिष्टमंडल में (Parliamentary Party from Mongolia) मंगोलिया के संसद के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन तथा डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य भी मौजूद थे.
सभी लोग गया एयरपोर्ट से सीधे ढुङ्गेश्वरी पहुंचे, जहां पर शिष्टमंडल ने भगवान बुद्ध के दर्शन किए. सभी ने यहां पर पहाड़ की गुफा में भगवान बुद्ध की प्रतिमा की पूजा अर्चना (Worship of Lord Buddha Statue) की. मालूम हो कि ढुङ्गेश्वरी पहाड़ स्थित एक गुफा में भगवान बुद्ध ने 6 वर्षों तक कठिन तपस्या की थी. यहां से वे बोधगया पहुंचे थे. जहां उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था. भगवान बुद्ध की तपोस्थली कहे जाने वाले इस महत्वपूर्ण स्थल का अवलोकन करते हुए मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर (Mongolian Parliament Speaker Jandanshatar) सहित शिष्टमंडल में शामिल लोग अपने आपको धन्य मान रहे थे.