दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का 16-22 अगस्त तक दौरा करेगा संसदीय पैनल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाले पैनल में 31 सदस्य शामिल हैं. यह पैनल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police-ITBP) की कामकाजी परिस्थितियों के आकलन के लिए LAC के पास स्थित सीमा चौकियों (Border Out Posts-BOPs) का दौरा करेंगा. यह लद्दाख में प्रशासन, विकास और लोगों के कल्याण का जायजा लेने के लिए लेह में गृह मामलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा.

गृह मामलों
गृह मामलों

By

Published : Aug 1, 2021, 10:41 AM IST

नई दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control- LAC) पर चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच, गृह मामलों की संसदीय स्थाई समिति इस महीने के अंत में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेगी. पैनल एलएसी पर स्थिति का जायजा लेने के लिए 16 अगस्त को एक सप्ताह के दौरे पर जाएगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (senior Congress leader Anand Sharma) की अध्यक्षता वाले पैनल में 31 सदस्य शामिल हैं. यह पैनल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police-ITBP) की कामकाजी परिस्थितियों के आकलन के लिए LAC के पास स्थित सीमा चौकियों (Border Out Posts-BOPs) का दौरा करेंगा. यह लद्दाख में प्रशासन, विकास और लोगों के कल्याण का जायजा लेने के लिए लेह में गृह मामलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा.

ITBP के शीर्ष अधिकारी 16 अगस्त को लेह में पैनल को जानकारी देंगे. 18 अगस्त को, पैनल के सदस्य प्रशासन, विकास और लोगों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए श्रीनगर में प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : एनआईए की छापेमारी में एक आतंकी गिरफ्तार

19 अगस्त को गृह मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. बाद में, पैनल कुछ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force-CRPF) शिविरों का दौरा करेगा.

पैनल के सदस्य अगले दिन माता वैष्णो देवी के लिए आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 20 अगस्त को जम्मू पहुंचेंगे. इसके बाद वे गृह मंत्रालय और BSF के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जवानों की कार्य स्थितियों की समीक्षा करेंगे.

22 अगस्त को संसदीय स्थाई समिति दिल्ली लौट जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details