दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसदीय प्रतिनिधिमंडल का कश्मीर दौरा, मतदाताओं से होंगे रूबरू - SK ICC

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के दौरे पर आज संसदीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा. वहां के मतदाताओं से मिलने के बाद रविवार को एक विशेष समारोह में शामिल भी होगा.

जन लोक शक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान
जन लोक शक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान

By

Published : Mar 20, 2021, 2:10 PM IST

श्रीनगर : संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज श्रीनगर के दौरे पर पहुंचेंगे जहां दोपहर में वहां के स्थानीय मतदाताओं से मिलने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही ये प्रतिनिधिमंडल राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू भी होगा. जन लोक शक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल में चार सांसद शामिल हैं.

डीसी चुनाव के बाद, जम्मू और कश्मीर वर्तमान स्थिति पर विशेष रूप से कश्मीर घाटी में कड़ी नज़र रखेंगे, प्रतिनिधिमंडल राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के लोगों से से भी मुलाकात करेगा. इसके अलावा श्रीनगर में रविवार को आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.

रीयल हीरो अवार्ड नामक इस कार्यक्रम में उन अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो जम्मु-कश्मीर पुलिस प्रशासन में उल्लेखनीय कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details