दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसदीय समिति ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चिनार कोर का दौरा किया - जम्मू-कश्मीर

विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी के नेतृत्व में 11 संसद सदस्यों ने श्रीनगर में बुधवार को चिनार कोर का दौरा किया. इस दौरान समिति ने सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की और कश्मीर में बेहतर सुरक्षा स्थिति पर संतोष जताया.

संसदीय समिति
संसदीय समिति

By

Published : Sep 8, 2021, 9:09 PM IST

श्रीनगर : विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी के नेतृत्व में 11 संसद सदस्यों ने जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को चिनार कोर का दौरा किया.

इस संबंध में पीआरओ (रक्षा) श्रीनगर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जनरल-ऑफिसर-कमांडर (GOC) ने सांसदों को नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की. इसके अलावा समिति को हिंसा से निपटने और कश्मीर में शांति और स्थिरता लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों से भी अवगत कराया.

इस दौरान सिटीजन-आर्मी कनेक्ट की दिशा में चिनार कोर के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि ने सदस्यों को विदेश मंत्रालय के आतंकवाद विरोधी प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - दो दिवसीय दौरे पर कल जम्मू पहुंचेंगे राहुल गांधी

समिति के सदस्यों को बाद में आधुनिक उपकरण दिखाए गए जो वर्तमान में आईए द्वारा प्रभावी रूप से उपयोग किए जा रहे हैं. विदेश मामलों की समिति ने भी सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की और कश्मीर में बेहतर सुरक्षा स्थिति पर संतोष जताया.

समिति के सदस्यों ने कहा कि विरोधियों के झूठे प्रचार का मुकाबला करने और सभी मंचों पर जमीनी सच्चाई को साझा करने के लिए गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के स्तर पर अधिक प्रयासों की जरूरत है. विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने चिनार युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details