नई दिल्ली : संसद की एक समिति (parliamentary committee) ने आपातकालीन महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के तहत आवंटित निधि के पूर्ण उपयोग नहीं होने को लेकर स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) की दलील से असहमति व्यक्त की और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से भविष्य में किसी स्वास्थ्य आपदा घटना से निपटने के लिए पेशेवर खोज और परिचालन दक्षता बढ़ाने की सिफारिश की.
संसद के शीतकालीन सत्र में आठ दिसंबर को पेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट (Report of the Standing Committee on Health and Family Welfare) के अनुसार, समिति आपातकालीन महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के तहत आवंटित निधि के पूर्ण उपयोग नहीं होने को लेकर डीएचआर की दलील से सहमत नहीं है.
इसमें कहा गया है कि जांच की रिपोर्ट देरी से प्रदान करने और अस्पताल के द्वारों एवं गलियारों पर मरीजों की लंबी प्रतीक्षा के परिणामस्वरूप महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पांच लाख से अधिक लोगों की मौत महामारी के कुप्रबंधन को प्रदर्शित करने के तथ्य का प्रमाण है, जब सारी सरकारी मशीनरी ठप होने के कगार पर पहुंच गई थी.
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के अनुसार, समिति अप्रत्याशित और अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थितियों में अपनी प्रत्याशित क्षमता के संबंध में डीएचआर की सीमा को समझती है, हालांकि वह भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य घटना से निपटने के लिए आईसीएमआर से अपनी पेशेवर खोज और परिचालन दक्षता बढ़ाने की सिफारिश करती है.
समिति ने आईसीएमआर से सिफारिश की कि वह सीवेज नमूना परीक्षण आदि को अपनाकर महामारी के संभावित प्रकोप के पूर्वानुमान के लिए गहन शोध/अध्ययन करने की परियोजना शुरू करे. वहीं, सरकार ने की गई कार्रवाई के बारे में समिति को बताया कि कई राज्यों और कार्यालयों (निजी एवं सरकारी संगठन) ने अंतरराज्यीय यात्रा या कार्यालय में उपस्थित होने के दौरान स्वस्थ व्यक्तियों के परीक्षण की मांग की थी.