दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरु होगा : प्रह्लाद जोशी - राज्यसभा न्यूज़

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 9:36 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत ​​काल सत्र के दौरान (हम) विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं." जोशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संसद प्रवास योजना' के तहत आज शहर में थे.

उन्होंने यहां भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं टीआरएस के इस रवैये और उसकी गुंडागर्दी की निंदा करता हूं." उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना पहले एक अधिशेष (सरप्लस) राज्य होता था, लेकिन अब यह एक 'ऋणग्रस्त' राज्य हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details