नई दिल्ली : लोक सभा में शोरशराबा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही में व्यवधान आने से लोक सभा स्पीकर ओम बिरला भड़क उठे. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों द्वारा तख्तियां लहराने पर नाराजगी जताई. स्पीकर ओम बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही में व्यवधान को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान भी किया.
लोक सभा में तख्तियां लहराने पर भड़के स्पीकर ओम बिरला - parliament news
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. लोक सभा में हंगामे के कारण आज की कार्यवाही भी बाधित हुई है. लगातार तीसरे दिन स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन भी लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को गुस्सा आ गयाथा. बिरला ने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है, आप पत्रों को सभा पटल पर रखें. इसके बाद गुस्से में ओम बिरला को संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दो बार पुकारते देखा गया था.
दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान भी स्पीकर ओम बिरला को उस समय क्रोधित देखा गया, जब केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सदन से गैरमौजूद रहीं. उन्होंने सांसदों के शोरशराबे और वेल में तख्तियों के साथ घुसकर नारेबाजी पर भी नाखुशी जाहिर की.