दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्यसभा में ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब- 'झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत'

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. धनखड़ का एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी से झुककर नमस्ते करने पर तंज कसा गया था, राज्यसभा अध्यक्ष ने उस पर निशाना साधा है. Parliament Winter Session, Rajya Sabha, Jagdeep Dhankhar reply to troll.

Jagdeep Dhankhar in Rajya Sabha
राज्यसभा धनखड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा, जो उनके झुकने को लेकर कटाक्ष कर रहे थे.

धनखड़ ने कहा कि 'सम्मानित सदस्यों मुझे आजकल ये भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं, फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है. कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा, कौन ट्वीटर पर डाल देगा. कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा. तो मैं बताना चाहता हूं, झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. ये नहीं देखता सामने कौन है. आप तो बहुत सम्मानित हैं. पर कई बार बड़ी पीड़ा होती है. गिरावट की कोई सीमा होती है.'

दरअसल उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने 'भारत के उपराष्ट्रपति' कैप्शन के साथ धनखड़ के कुछ वीडियो शेयर कर दिए थे. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उपराष्ट्रपति धनखड़ गाड़ी से उतरते हैं पीएम नरेंद्र मोदी को नमस्कार करते हैं. इस पर कुछ लोगों ने जवाब में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी.

गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को उच्च सदन के सदस्यों से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक पदाधिकारियों से संबंधित कार्यों में राजनीतिक उद्देश्यों को समझने से बचें.

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान तब हस्तक्षेप किया जब एक विपक्षी नेता ने शैक्षिक परिसरों में मोदी की तस्वीरों के साथ प्रस्तावित सेल्फी प्वाइंट से राजनीतिक लाभ होने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें

'बीमारी की तरह फैल रहा है लिव-इन रिलेशन में रहना, इसे बंद होना चाहिए'

Last Updated : Dec 7, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details