नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के दूसरे दिन आज 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग की गई. राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (LoP Rajya Sabha Mallikaarjun Kharge) ने सांसदों के निलंबन (Rajya Sabha Members Suspension) पर दोबारा विचार करने की अपील की. हालांकि, सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि फैसला राज्य सभा की समिति ने किया है. निलंबित सांसदों ने अपने व्यवहार पर कोई खेद व्यक्त नहीं किया है, ऐसे में राज्य सभा सांसदों का निलंबन वापस नहीं किया जाएगा.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति नायडू से मुखातिब होते हुए कहा कि हम आपके कार्यालय में 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध करने आए थे. घटना पिछले मानसून सत्र की है. ऐसे में अब शीतकालीन सत्र में निलंबन का निर्णय कैसे लिया जा सकता है.
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि पिछले मानसून सत्र का कड़वा अनुभव आज भी हममें से अधिकांश लोगों को परेशान करता है. उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में जो निराशाजनक व्यवहार हुआ, उसके बाद वे अपेक्षा कर रहे थे कि सदन की प्रमुख हस्तियां कुछ सांसदों के अमर्यादित व्यवहार की निंदा करने के लिए आगे आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
नायडू ने कहा कि सांसदों की तरफ से मिलने वाले आश्वासन से मुझे मामले को ठीक से संभालने में मदद मिलती लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.
इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शून्यकाल शुरू कराया. सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा 12 सांसदों के निलंबन का फैसला रद्द करने का अनुरोध खारिज करने के बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों के निलंबन प्रकरण में जोर देकर कहा कि सदन के 12 सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए निलंबन सदन के नियमों के अनुसार किया गया है. उन्होंने कहा कि सभापति ने सांसदों को निलंबित नहीं किया है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह फैसला सदन की ओर से लिया गया है.
सभापति नायडू ने निलंबन पर सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाई गए प्रक्रियात्मक आपत्तियों का जवाब देते हुए विभिन्न पहलुओं की व्याख्या की. राज्यसभा को भंग न होने वाली संस्था (continuing institution) बताते हुए, सभापति नायडू ने कहा कि पिछले मानसून सत्र के अंतिम दिन कुछ सांसदों के अशोभनीय कृत्यों (acts of misconduct) के लिए मौजूदा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कार्रवाई करना सही था. उन्होंने दोहराया और कहा कि निर्णय सदन का था न कि सभापति का.
नायडू ने कहा कि सदन की ओर से किए गए निलंबन को अलोकतांत्रिक करार देना सही नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभापति और सदन को सदस्यों द्वारा अनुशासनहीनता के कृत्यों (acts of indiscipline) के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अधिकार है. ऐसा सदन की प्रक्रिया के नियमों के तहत किया जाता है.
बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा से 12 सांसदों को निलंबित (rajya sabha members suspended) कर दिया गया. सांसदों को शीतकालीन सत्र (parliament winter session) की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उन पर संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्य सभा में अशोभनीय आचरण और सभापति के निर्देशों का उल्लंघन के आरोपों के अलावा संसदीय नियमों की अनदेखी का आरोप है.
यह भी पढ़ें-Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित
निलंबित किए गए 12 राज्यसभा सांसदों में से एक शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि जिला अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में आरोपी का पक्ष भी सुना जाता है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को वकील भी उपलब्ध कराए जाते हैं, कभी-कभी सरकारी अधिकारियों को उनका पक्ष लेने के लिए भेजा जाता है, लेकिन संसद में निलंबन से पहले हमारा पक्ष नहीं सुना गया.