दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित - संसद समाचार

संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज 14वां दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोक सभा में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की. इसके बाद विपक्षी दलों के हंगामे के कारण दोनों सदनों- लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही आरंभ होने के मात्र 10 मिनट बाद ही, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी दोनों सदनों में शोर-शराबा और हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमता देख, दोनों सदनों की कार्यवाही, 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

rahul gandhi lok sabha
लोक सभा में राहुल गांधी

By

Published : Dec 16, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली :संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. दोनों सदनों में लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर जम कर हंगामा और शोर-शराबा हुआ इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. गुरुवार कोलोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (lakhimpur kheri violence) के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया. राज्य सभा में भी लखीमपुर मामले पर जमकर हंगामा हुआ.

लखीमपुर खीरी मामले पर एसआईटी रिपोर्ट के हवाले से लोक सभा में राहुल गांधी ने कहा, (Rahul Gandhi Lakhimpur Kheri SIT report) हमें लखीमपुर में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री की संलिप्तता थी और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी. उन्होंने कहा कि किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए. इस मामले पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

दोपहर दो बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो राज्य सभा में उपसभापति हरिवंश ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट पर अल्पकालिक चर्चा दोबारा शुरू कराई. हालांकि, हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमता देख, राज्य सभा की कार्यवाही, 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित

लोक सभा सांसदों ने लहराईं तख्तियां

दोपहर दो बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर सांसदों की नारेबाजी और हंगामा जारी रहा. हालांकि, पीठासीन सभापति भर्तृहरि माहताब ने कई पत्रों को सदन के पटल पर रखवाया. लोक सभा के वेल में घुसे सांसदों से उन्होंने कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. हालांकि, सांसदों का हंगामा जारी रहा और महज 8 मिनट की संक्षिप्त कार्यवाही के बाद सदन की कार्यवाही 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोक सभा में हंगामे के कारण कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

इससे पहले गुरुवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया, उसी समय कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं.

प्रश्नकाल के दौरान ही जब अध्यक्ष बिरला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा तो राहुल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को उठाया और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की. बिरला ने उनसे अपील की कि वह विषय से संबंधित प्रश्न पूछें.

लोक सभा में हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित

इस दौरान विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. बिरला ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, 'सदन में तख्तियां लाना और नारेबाजी करना अच्छी परंपरा नहीं है..आप अपने स्थान पर जाएं और प्रश्नकाल चलने दें.'

बिरला ने राहुल से कहा, 'आप वरिष्ठ सदस्य हैं. आप कहते हैं कि आपको बोलने का मौका नहीं मिलता. आपको पूरा मौका दे रहा हूं, आप विषय पर सवाल पूछिए.' हंगामा नहीं थमने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर करीब 10 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इसके अलावा संसद के शीतकालीन सत्र में राज्य सभा में भी गतिरोध बरकरार है. लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सदन में विपक्ष के विरोध और मंत्री अजय मिश्रा टेनी के तत्काल इस्तीफे की मांग की गई. इसके बाद हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले पर ही बुधवार को भी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र 13वां दिन : लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित

इससे पहले लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ पर शुभकानाएं दीं गईं. लोक सभा अध्यक्ष ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 'स्वर्णिम विजय दिवस' की बधाई दी. भारतीय सेना तथा बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य को याद किया. सदस्यों ने मेजें थपथपाईं. इस दौरान विपक्ष की तरफ से कुछ सदस्यों ने 'इंदिरा गांधी अमर रहें' के नारे भी लगाए.

तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 15 दिसंबर को जिंदगी की जंग हार गए. शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई. शीतकालीन सत्र के 14वें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सैन्य अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के निधन के बारे में सूचना दी. लोक सभा सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Dec 16, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details