नई दिल्ली:संसद के शीतकालिन सत्र की कार्यवाही मंगलवार को दिन के 11 बजे शुरू हो गई है. मंगलवार को भी लोकसभा में विपक्ष हंगामा जारी है. प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. हालांकि, केंद्र सरकार चल रहे 'शीतकालीन सत्र' में अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने पर ध्यान देगी. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में विचार के लिए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करने वाली हैं. विधेयक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 में और संशोधन के प्रस्ताव के साथ पेश किया जायेगा.
लोकसभा की निर्धारित कार्य सूची के अनुसार, सीतारमण को करों के अनंतिम संग्रह विधेयक, 2023 को भी विचार के लिए पेश कर सकती हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2023 को आगे बढ़ाने वाले हैं.
अपडेट 1: 08 बजे : शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए 49 और विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह संसद के अंदर अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है. उन्हें (बीजेपी) हमारे देश की संसदीय प्रणाली पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है.
अपडेट 1:04 बजे: विपक्षी सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है. भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं. हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं. ये किस मूंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये विपक्ष को बाहर कर रहे हैं. अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा.
अपडेट 1:01 बजे : अपने निलंबन के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस किसके हाथ में है? वह गृह मंत्रालय के अधीन है. क्या हो जाता अगर वे(केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) संसद में आकर 5 मिनट बयान दे देते और कह देते कि हम कार्रवाई कर रहे हैं.
अपडेट: 12:56 बजे : मंगलवार को आठ राज्यसभा सांसदों को भी सस्पेंड किया गया. अबतक 141 सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. सोमवार तक कुल 92 सांसदों को निलंबित किया गया था. आज निलंबित होने वाले सांसदों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, बीएसपी (निष्कासित) दानिश अली, एनसीपी की सुप्रिया सुले, सपा सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला रॉय, सपा नेता डिंपल यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू भी सस्पेंड हुए हैं.
अपडेट 12:41 बजे : लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया है. हाल के चुनावों में हारने की हताशा के कारण वे (विपक्षी सांसद) ऐसे कदम उठा रहे हैं. यही कारण है कि हम एक प्रस्ताव (सांसदों को निलंबित करने का) ला रहे हैं. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. बता दें कि सोमवार को लोकसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया गया था.
अपडेट 11:49 बजे :92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जो हो रहा है देश में वह बहुत गलत हो रहा है. हम सिर्फ सुरक्षा में चूक पर चर्चा चाहते हैं. सिर्फ हमारे सांसदों के लिए नहीं, भाजपा के सांसद, मीडिया सबके लिए हम चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है.