नई दिल्ली :संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन भी राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ. 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. शाम चार बजे जब कार्रवाई शुरू हुई तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नगालैंड फायरिंग की घटना पर बयान दिया. इसके बाद उच्च सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड फायरिंग की घटना पर लोकसभा में बयान दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस महानिदेशक नगालैंड और आयुक्त नगालैंड ने 5 दिसंबर को घटनास्थल का दौरा किया. घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. शाह ने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस मामले को राज्य अपराध पुलिस स्टेशन को जांच के लिए सौंप दिया गया है. इस संदर्भ में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है जिसे एक महीने के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ये निर्णय लिया गया है कि सभी एजेंसियों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाते समय भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. सरकार स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रख रही है.