दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद शीतकालीन सत्र : कृषि कानूनों के निरस्त होने का रास्ता साफ, दोनों सदनों से विधेयक पारित, कार्यवाही स्थगित - संसद समाचार

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Nov 29, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 3:56 PM IST

15:49 November 29

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के बाद मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित

निलंबित सांसदों की सूची

  • सीपीएम सांसद एलाराम करीम (Elamaram Kareem)
  • सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम (Binoy Viswam)

कांग्रेस के छह सांसदों का निलंबन (Congress MPs Suspension)

  • फूलो देवी नेताम (Phulo Devi Netam)
  • छाया वर्मा (Chhaya Verma)
  • रिपुन बोरा (Ripun Bora)
  • राजमणि पटेल (Rajamani Patel)
  • सैयद नासिर हुसैन (Syed Nasir Hussain)
  • अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh)

तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों का निलंबन (TMC MPs Suspension)

  • डोला सेन (Dola Sen)
  • शांता छेत्री (Shanta Chhetri)

शिवसेना के दो सांसदों का निलंबन (Shiv Sena MPs Suspension)

  • प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)
  • अनिल देसाई (Anil Desai)

14:19 November 29

लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित

लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित

14:06 November 29

राज्य सभा में कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए विधेयक पेश

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए राज्य सभा में विधेयक पेश किए. इससे पहले लोक सभा में कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक हंगामे के बीच पारित हो गए.

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन के बाद राज्य सभा से भी कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयकों को मंजूरी दे दी गई.

12:36 November 29

राज्य सभा में हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित, सभापति नायडू ने संसदीय मर्यादाओं की दिलाई याद

संसद के शीतकालीन सत्र में पहले दिन राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को संसदीय मर्यादाओं की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष से संवाद करने की अधिकतम संभव कोशिश करे.

सभापति ने विपक्ष के हंगामे के बाद राज्य सभा में दिए गए कार्य स्थगन व अन्य नोटिस का ब्योरा पढ़ा. इसके बाद नायडू ने प्रश्नकाल शुरू कराने का प्रयास किया. हंगामे के कारण सदन में व्यवस्था न बनती देख नायडू ने राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी.

12:19 November 29

विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा से कृषि कानून निरसन विधेयक पारित, कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा से कृषि कानून निरसन विधेयक पारित हो गए हैं. हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है.

12:07 November 29

कृषि कानूनों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

कृषि कानूनों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आवश्यक प्रपत्र सदन के पटल पर रखा.

12:04 November 29

लोक सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, सभा पटल पर रखे जा रहे प्रपत्र

11:31 November 29

राज्य सभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित

राज्य सभा में आज सभापति वेंकैया नायडू ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए संदेश पढ़ा. जिन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का नाम भी शामिल है. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:10 November 29

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, 12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

11:00 November 29

संसद में शीतकालीन सत्र का आगाज

संसद में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:58 November 29

महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस सांसदों ने संसद में किसानों के मुद्दे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.

10:33 November 29

शीतकालीन सत्र LIVE : पीएम मोदी बोले- संसद में सवाल के साथ शांति भी हो

शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का बयान

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 2021(parliament winter session 2021) आज से शुरू हो रहा है. पहले ही दिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों की वापसी का बिल (Farm Laws Repeal Bill) पेश करेगी.

शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर में संवाददाताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि संसद का यह शीतकालीन सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमारी सरकार हर विषय पर खुलकर चर्चा करने को तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देगी.

संसद की कार्यवाही से पहले पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. संसद का ये सत्र बेहद अहम है. देश का हर नागरिक चाहेगा कि संसद के हर एक सत्र में देश की प्रगति की चर्चा हो. देशहित और विकास के लिए संसद में चर्चा हो. सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे. यह शीतकालीन सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बनें.

पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ से अधिक डोज कोविड वैक्सीन की पूरी करने के बाद अब हम 150 करोड़ डोज की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. नए वेरिएंट की खबरें भी हमें ओर सजग करती हैं, मैं संसद के सभी साथियों को भी सजग रहने की प्रार्थना करता हूं. मैं आशा करता हूं कि भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा योगदान रहा इस तराजू में तोला जाए, न कि किसने कितना जोर लगाकर संसद के सत्र को रोक दिया. उन्होंने कहा कि मानदंड ये होगा कि संसद में कितने घंटे काम हुआ कितना सकारात्मक काम हुआ.

बिनॉय विश्वम ने दिया स्थगन प्रस्ताव

वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने सोमवार को सदन में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया और न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) के लिए कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने पर चर्चा की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, इस बिल को पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा और उसके बाद आज ही राज्यसभा में भी पेश करने की भी तैयारी है. इसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

कृषि कानूनों की वापसी का बिल (Farm Laws Repeal Bill) आने के बाद भी संसद में आज हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष MSP पर कानून बनाने की मांग कर सकता है. किसान MSP पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हैं और इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.

संसद का ये सत्र आज से शुरू हो रहा है जो 23 दिसंबर तक चलेगा. करीब महीनेभर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र (parliament winter session 2021) में सरकार 26 बिल पेश करेगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Om Birla) ने ट्ववीट कर सभी दलों से सहयोग करने की अपील की.

संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को संसद में पेश किए जाने से पहले, सोमवार को कहा कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है. राहुल ने ट्वीट किया कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है.

गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. आज ही कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 को लोकसभा में विचार किये जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद इसके लिए एक विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की थी.

शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले प्रमुख बिलः

1: कृषि कानूनों की वापसी बिल (Farm Laws Repeal Bill) के अलावा सरकार क्रिप्टोकरंसी पर रेगुलेशन को लेकर बिल भी पेश करेगी. ये बिल कुछ प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी को बैन करने और RBI की डिजिटल करंसी को अलाउ करने की इजाजत देगा.

2: इसके अलावा पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2019 पर जॉइंट कमेटी की रिपोर्ट को भी लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

3: इस सत्र में संशोधित नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोटिक सब्स्टेंस बिल भी पेश होगा. साथ ही सेंट्रल विजिलांस कमीशन (अमेंडमेंट) बिल और दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट (अमेंडमेंट) बिल को भी पेश किया जाएगा. सेंट्रल विजिलांस कमीशन (अमेंडमेंट) बिल सीबीआई और सीवीसी के डायरेक्टर्स का कार्यकाल बढ़ाने की इजाजत देगा.

4: इसके अलावा उत्तर प्रदेश में SC और ST लिस्ट में संशोधन करने की इजाजत देने वाला संविधान संशोधन बिल भी पेश हो सकता है. इसी तरह का एक और बिल भी पेश होगा जो त्रिपुरा में SC-ST की लिस्ट में संशोधन करने की अनुमति देगा.

विपक्ष की क्या है तैयारी?

संसद का पिछला सत्र भी हंगामेदार रहा था और ये सत्र भी हंगामेदार रहने की ही आशंका है. इसकी एक झलक रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी देखने को मिल गई. विपक्ष MSP पर कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में हमने महंगाई, कोरोना और किसानों से जुड़े मुद्दे उठाए थे. उन्होंने बताया कि सभी पार्टियों ने MSP पर कानून बनाने की मांग की.

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन ने भी MSP पर कानून की मांग उठाई थी. वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीटिंग से वॉक आउट कर दिया था और दावा किया था कि उन्हें MSP और किसानों से जुड़े मुद्दों पर बोलने नहीं दिया गया.

पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, कृषि कानूनों की वापसी का बिल पेश करेगी सरकार

कुछ सांसदों ने BSF का दायरा बढ़ाने वाला मुद्दा भी सर्वदलीय बैठक में उठाया. इसके साथ ही कुछ सांसदों ने महिला आरक्षण बिल को पेश करने की मांग उठाई.

Last Updated : Nov 29, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details