नई दिल्ली:नए संसद भवन में सब कुछ बदला- बदला नजर आएगा. कर्मचारियों के ड्रेस भी बदल जाएंगे. ये ड्रेस पुराने ड्रेस से बिलकुल अलग बनाई गई है. ये ड्रेस निफ्ट (NIFT) ने तैयार की है. इसमें सचिवालय के कर्मचारियों के लिए बंद गला सूट हटाकर मेजेंटा कलर की नेहरू जैकेट दी गई है. यही ड्रेस स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी पहनेंगे जो सदन की कार्यवाही की नोटिंग करते हैं.
दोनों सदनों के मार्शलों की भी ड्रेस बदली गई है. ये मार्शल पहले से अलग दिखेंगे. अब उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल के फूल बने होंगे और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. इसी कमल के फूल की आकृति को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है की सरकार किसी एजेंडे के तहत ड्रेस में बदलाव कर रही है.
उन्होंने कहा की यदि बदलाव करना है तो फिर ऐसे प्रिंट क्यों जिसमें कमल के फूल बने हो ? क्या पूरे देश को भगवा रंग में बदलना चाहती है बीजेपी की सरकार!इसी तरह राजद के नेता मनोज झा ने भी इसपर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा की संसद जो लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता है वहां भी भगवाकरण और एजेंडे की राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा की सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस और कर्मचारियों को सरकार अपनी पार्टी की ड्रेस पहनाने की कोशिश में है.