नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र को लेकर भाजपा ने अपने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है. विशेष सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहने का भाजपा ने अपने सभी सांसदों को निर्देश दिया है. 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी. गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच सरकार ने बुधवार को विशेष सत्र का एजेंडा साफ कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने अपने लोकसभा और राज्य सभा के सभी सांसदों को तीन लाइन का अलग-अलग व्हिप जारी कर विशेष सत्र के दौरान सभी दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि 18 से 22 सितंबर तक पांचों दिन सदन की कार्यवाही के दौरान सभी सांसद सारे दिन पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें. संसद के आगामी विशेष सत्र के दौरान आजादी के 75 साल - संविधान सभा से लेकर आज तक की उपलब्धियों पर चर्चा होगी.