नई दिल्ली :कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद के विशेष सत्र 2023 के तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा शुरू की. सोनिया गांधी ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023' विधेयक को अपना समर्थन देते हुए इसे तत्काल लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विधेयक को लागू करने में देरी देश की महिलाओं के साथ घोर अन्याय है.
सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि मैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के समर्थन में खड़ी हूं. महिलाओं से कहा जा रहा है कि इस विधेयक के कानून बनने के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा. हमारी मांग है कि इस बिल को तुरंत कानून बनाया जाए. चूंकि विधेयक को लागू करने में देरी देश में महिलाओं के साथ घोर अन्याय है. मैं सरकार से इसे तुरंत करने की अपील करती हूं.
उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति (ओबीसी/एससी) समुदायों की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना आयोजित करने की भी मांग की. लोकसभा में अपने भाषण से पहले सोनिया गांधी ने कहा कि यह राजीव जी (गांधी) का सपना (बिल) था. सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि यह मेरे जीवन का भी एक भावनात्मक क्षण है. पहली बार, स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को तय करने के लिए संवैधानिक संशोधन मेरे जीवन साथी राजीव गांधी द्वारा लाया गया था.