लोकसभा की कार्यवाही कल दोपहर 1:15 बजे नए संसद भवन में होने के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा की अगली कार्यवाही कल दोपहर 2:15 बजे नए संसद भवन में होगी.
Parliament Special Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Published : Sep 18, 2023, 10:14 AM IST
|Updated : Sep 18, 2023, 9:26 PM IST
18:49 September 18
लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
17:25 September 18
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- ओछी राजनीतिक प्वाइंट्स के लिए सदन की गरिमा को गिरा रहे कुछ सांसद
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब इतनी चर्चा चल रही है, जब प्रधानमंत्री जी ने आज का विषय रखा और उस मुद्दे को नई ऊंचाइयों तक लेकर गए. आजादी के बाद से आज तक हमने क्या सफलता पाई और आगे हम क्या पाना चाहते हैं, इस पर सार्थक चर्चा चल रही है. मैं मानता हूं कि सभी दलों के इसका सम्मान रखा और चर्चा की गरिमा को संभाला. लेकिन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओछे स्तर की राजनीति के ब्राउनिंग प्वाइंट स्कोर करने के लिए कुछ माननीय सदस्य डिबेट के स्तर को गिरा रहे हैं.
15:44 September 18
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले बोलीं - मैं आज प्रधानमंत्री जी के भाषण की सराहना करती हूं
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ...मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं, जहां उन्होंने सराहना की कि शासन निरंतरता है. इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं... मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगा जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है, जिनसे मैं अपने संसदीय कार्यों में अत्यधिक प्रभावित रही हूं, जो भाजपा से आते हैं. लेकिन मुझे अब भी लगता है कि वे सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे जिनका हम आदर करते थे - सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे. न इस पार न उस पार, अच्छे काम को स्थापित करना है.
14:46 September 18
महिला आरक्षण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और यूपीए के दिमाग की उपज: केसी वेणुगोपाल
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है कि ...यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और यूपीए के दिमाग की उपज है. हमने स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया. हम पूरी तरह से महिला आरक्षण के पक्ष में हैं. यदि उनके (केंद्र) मन में कोई ईमानदारी है, तो उन्हें इस सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करना चाहिए.
14:29 September 18
हम सभी के लिए बहुत भावनात्मक क्षण है: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'यह देश और हम सभी के लिए बहुत भावनात्मक क्षण है. स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में डॉ. बीआर अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसी महान हस्तियां शामिल थे, जिन्होंने इस इमारत के अंदर गए और देश को संविधान दिया.'
14:16 September 18
हम अभी भी छिपे हुए एजेंडे का इंतजार कर रहे हैं: केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हम अभी भी छिपे हुए एजेंडे का इंतजार कर रहे हैं. हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. इमारत (नई संसद) बहुत खूबसूरत है लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि इसके अंदर क्या होता है. इमारत नहीं देगी परिणाम, यह इमारत के अंदर की चर्चा है जो हम सभी के लिए मामला है.'
13:59 September 18
पुराने संसद भवन को छोड़ना एक दुखद क्षण होगा:शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'वैसे यह इमारत यादों से भरी है जैसा कि पीएम ने भी कहा, यह इतिहास से भरी है. यह एक दुखद क्षण होगा. आइए आशा करते हैं कि नई इमारत में बेहतर सुविधाएं, नई तकनीक और लोगों के लिए अधिक सुविधा होगी.' संसद के सदस्य, लेकिन फिर भी, एक ऐसे संस्थान को छोड़ना हमेशा एक भावनात्मक क्षण होता है जो इतिहास और यादों से भरा हुआ है. हम सभी थोड़ा भ्रमित थे. वे जिन विधेयकों के बारे में बात कर रहे हैं. उन्हें बाद में पेश किया जा सकता था. लेकिन अब यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार एक इमारत से दूसरी इमारत में स्थानांतरण को एक विशेष क्षण बनाना चाहती थी. उन्होंने इसे एक विशेष तरीके से करने की कोशिश की है. हम उद्देश्य को समझ सकते हैं.'
13:55 September 18
सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, महिला आरक्षण बिल तो लाना ही चाहिए
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा,'महिला आरक्षण बिल तो लाना ही चाहिए. हम इसका समर्थन करेंगे.'
12:53 September 18
पंडित नेहरू की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता: अधीर रंजन
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'आज इस (पुराने) संसद भवन से बाहर निकलना हम सभी के लिए वास्तव में एक भावनात्मक क्षण है. हम सभी अपनी पुरानी इमारत को अलविदा कहने के लिए यहां मौजूद हैं. पंडित नेहरू ने कहा था,'संसदीय लोकतंत्र कई गुणों की मांग करता है, यह क्षमता, कार्य के प्रति समर्पण और आत्म-अनुशासन की मांग करता है. हालांकि उन्हें (पंडित नेहरू) संसद में भारी बहुमत प्राप्त था, लेकिन वह विपक्ष की आवाज सुनने में अथक थे और कभी भी उनका मजाक नहीं उड़ाया. यहाँ तक कि जवाहरलाल नेहरू जब संसद में भाषण देते समय अपनी समय सीमा पार कर जाते थे तो उनके लिए स्पीकर की घंटी बजती थी, इससे पता चलता है कि कोई भी संसद के अपमान से परे नहीं है, यह संसदीय लोकतंत्र के विकास में नेहरू का योगदान था.'
12:50 September 18
दोनों सदनों के सांसदों का ग्रुप फोटे कल होगा: स्पीकर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के सांसदों का ग्रुप फोटे मंगलवार को होगा.
12:41 September 18
जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन से वैश्विक स्तर पर देश का नेतृत्व बढ़ा है: उपराष्ट्रपति
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'जी20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर पूरे देश को बधाई देते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. यह हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया है. वैश्विक स्तर पर देश का नेतृत्व बढ़ाया है. जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के नतीजे परिवर्तनकारी हैं और आने वाले दशकों में वैश्विक विश्व व्यवस्था को फिर से आकार देने में योगदान देंगे. जी20 नेताओं की घोषणा को कठिन मुद्दों सहित सर्वसम्मति से अपनाया गया. यह एक मान्यता है कि भारत विभाजनों से ग्रस्त दुनिया में शांति और संयम की आवाज है.'
12:35 September 18
हमने 70 साल में लोकतंत्र को मजबूती दी: खरगे
राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की है. यह कांग्रेस की सरकार में हुआ. हमने इसे मेहनत से कमाई है. इसे हम गंवाना नहीं चाहते. हमें बार-बार कहा जाता है कि हमने 70 साल में क्या किया. हमने 70 साल में लोकतंत्र को मजबूती दी.'
12:18 September 18
ये हमारे लिए भावुक पल है: अधीर रंजन
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि ये हमारे लिए भावुक पल है. हमारे पूर्वजों ने यहीं संविधान रचा. कांग्रेस ने 70 साल में देश को मजबूती दी.
12:04 September 18
पुराने संसद भवन को अलविदा कहना एक भावनात्मक क्षण है: पीएम मोदी
संसद का विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस इमारत को अलविदा कहना एक भावनात्मक क्षण है. इसके साथ कई खट्टी-मीठी यादें जुड़ी हुई हैं. हम सभी ने संसद में मतभेद और विवाद देखे हैं लेकिन साथ ही, हमने 'परिवार' भी देखा है.'
11:59 September 18
संसद पर आतंकी हमला हमारी जीवित आत्मा पर हमला था: पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'संसद पर आतंकी हमला हुआ था. ये किसी इमारत पर हमला नहीं था. ये एक तरह से लोकतंत्र की जननी पर, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था. उस घटना को कभी नहीं भूल सकता. मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं.'
11:52 September 18
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों से इतना प्यार मिलेगा: पीएम मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब मैंने पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन (संसद) में प्रवेश किया, तो मैंने झुककर लोकतंत्र के मंदिर का सम्मान किया. यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण था. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि एक गरीब परिवार, रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक बच्चा कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों से इतना प्यार मिलेगा.'
11:47 September 18
भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी संघ जी20 का सदस्य बना:पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत को इस बात पर गर्व होगा कि जब देश जी20 की अध्यक्षता कर रहा था, तो अफ्रीकी संघ इसका सदस्य बना. मैं उस भावनात्मक क्षण को नहीं भूल सकता कि जब घोषणा की गई, तो अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शायद वह बोलते-बोलते रो पड़ें. आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत को इतनी बड़ी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का सौभाग्य मिला था. यह भारत की ताकत है कि यह (सर्वसम्मत घोषणा) संभव हो सका.
11:32 September 18
चंद्रयान-3 की सफलता पर दुनिया को गर्व है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज हर जगह सभी भारतीयों की उपलब्धियों की चर्चा हो रही है. यह हमारी संसद के 75 साल के इतिहास के दौरान हमारे एकजुट प्रयासों का परिणाम है. चंद्रयान-3 की सफलता ने न केवल "भारत पर दुनिया को गर्व है. इसने भारत की ताकत का एक नया रूप उजागर किया है जो प्रौद्योगिकी, विज्ञान, हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता और देश के 140 करोड़ लोगों की ताकत से जुड़ा है. आज, मैं फिर से हमारे वैज्ञानिकों को बधाई देना चाहता हूं.'
11:19 September 18
पुराना संसद भवन भी प्रेरणा देता रहेगाः पीएम मोदी
संसद के विशेष सत्र के दौरान पीएम मोदी लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पुराने संसद भवन के इतिहास को याद किया. उन्होंने कहा कि पुराना संसद भवन भी प्रेरणा देता रहेगा. जी20 की सफलता देश का गौरव बढ़ाया है. पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को अलविदा कह रहे हैं. आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की जगह था. आजादी के बाद इसे संसद भवन की पहचान मिली. यह सच है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों ने लिया था, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते और गर्व से कह सकते हैं कि इसके निर्माण में जो मेहनत, मेहनत और पैसा लगा, वह मेरे देशवासियों का था.'
11:16 September 18
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे. विशेष सत्र शुरू हो गया है.
11:13 September 18
फारूक अब्दुल्ला बोले- मुझे उम्मीद है हम देश के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं
पीएम मोदी की 'रोने धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहो' की टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं रोना-धोना नहीं कर रहा हूं, क्या आपने मुझे रोते हुए सुना? मुझे खुशी है कि सत्र है, मुझे उम्मीद है हम देश के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं.'
11:07 September 18
लोकसभा स्पीकर ने जी20 की सफलता पर पीएम मोदी को दी बधाई
लोकसभा स्पीकर ने जी20 की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई दी. इससे पहले लोकसभा में तकनीकी खराबी के कारण विपक्ष ने हंगामा किया. थोड़ी देर में पीएम मोदी कर दे सकते हैं भाषण.
11:02 September 18
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र 2023 के लिए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
10:56 September 18
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा, बीजेपी अलोकतांत्रिक विचारों वाली पार्टी है
संसद के विशेष सत्र पर सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा, 'हमें समझ नहीं आ रहा है कि यह सरकार इन सभी चीजों पर गोपनीयता क्यों रख रही है. यह गोपनीयता चक्र अब तक जारी है. संसद आज से शुरू हो रही है, अब तक यह गोपनीयता का पहिया किसके लिए है? इससे पता चलता है कि भाजपा एक षड्यंत्रकारी प्रकृति, गोपनीयता और अलोकतांत्रिक विचारों वाली पार्टी है. यदि वे महिला आरक्षण विधेयक लेकर आते हैं, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इसका समर्थन करेंगे.'
10:53 September 18
टीडीपी सांसदों का चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया
टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.
10:47 September 18
अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र 2023 आज से शुरू हो रहा है.
10:33 September 18
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष की बैठक
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक हुई. कहा जा रहा है कि विपक्ष ने विशेष सत्र को लेकर आगे की रणनीति तैयार की.
10:24 September 18
विशेष सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, मून मिशन की बधाई दी
पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान3 की सफलता सराहनीय है. यह नई प्रेरणा का केंद्र बन गई है. देश नए आत्मविश्वास का अनुभव कर रहा है. यह संसद सत्र अवधि में छोटा हो सकता है, लेकिन अवसर पर बड़ा है, यह ऐतिहासिक विकास का सत्र है और ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है. यह एक छोटा सत्र है. सांसदों को ये समय उत्साह के माहौल में समर्पित किया जाना चाहिए. रोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहें. कुछ हैं जीवन के वो पल जो आपको उत्साह और विश्वास से भर देते हैं. मैं इस छोटे से सत्र को ऐसे ही देख रहा हूं.
10:21 September 18
पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंच गए है. वह 11 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.
10:14 September 18
विपक्ष की जो भी मांग थी उसे सर्वदलीय बैठक में मंजूरी दे दी गई: प्रल्हाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा,'संसद के विशेष सत्र के एजेंडे के संबंध में विपक्ष की जो भी मांग थी, उसे सर्वदलीय बैठक (रविवार को आयोजित) में मंजूरी दे दी गई है. उनकी कल्पना का कोई जवाब नहीं है.'
09:23 September 18
संसद का विशेष सत्र 2023 जारी, दोनों सदनों में पुराने संसद भवन की यादों पर चर्चा
नई दिल्ली:संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र 2023 आज से शुरू हो गया. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है. संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन परिसर में कहा कि ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है. लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुराने संसद भवन को अलविदा कहना एक भावनात्मक क्षण है. सत्र का समापन 22 सितंबर को होगा.
संसद के विशेष सत्र के दौरान लगभग आठ विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. इसपर चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इस सत्र में पुराने संसद भवन की 75 साल की यात्रा पर भी चर्चा होगी. पहली बार सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. सरकार के द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल है. विभिन्न नेताओं के द्वारा अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. सभा राजनीतिक दल इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं. विपक्षी दलों ने एजेंडे का खुलासा किए बिना संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है. वहीं, आज वर्तमान संसद भवन में कार्यवाही का आखिरी दिन है. कल यानी मंगलवार को नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी.
नए संसद भवन में कल प्रवेश किया जाएगा. पुराना संसद भवन 96 वर्षों से अधिक समय से खड़ा है. इसकी यादों को लेकर आज सांसद इसपर चर्चा करेंगे. सभी अपनी पुरानी यादों को ताजा करेंगे. पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया था. इस इमारत ने औपनिवेशिक शासन, द्वितीय विश्व युद्ध, स्वतंत्रता की शुरुआत, संविधान को अपनाने और कई कानूनों के पारित होने का गवाह बना है. इमारत का डिजाइन सर हर्बर्ट बेकर द्वारा किया गया था. उन्हें सर एडविन लुटियंस के साथ दिल्ली में नई शाही राजधानी को डिजाइन करने के लिए चुना गया था.