दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Parliament Special Session 2023: संसद का विशेष सत्र आज से हो रहा शुरू, जानें पहले दिन का प्लान - Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi

संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. इसकी जोरदार तैयारी की गई है. इसकी शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी लेकिन बाद में नए संसद में प्रवेश किया जाएगा.

Parliament Special Session 2023 commence from today know all details
संसद का विशेष सत्र आज से होगा शुरू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 7:06 AM IST

नई दिल्ली:संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र 2023 आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी. इस दौरान पुराने संसद भवन को लेकर सांसद चर्चा करेंगे. इसकी 75 सालों की यात्रा को याद करेंगे. कहा जा रहा है कि 19 सितंबर यानी मंगलवार को शुभ दिन में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में प्रवेश होगा. इसकी जोरदार तैयारी की गई है. वहीं, रविवार को पुराने संसद भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

पांच अहम बिल पेश होंगे:बताया जा रहा है कि संसद में पांच बड़े बिल पेश किए जाएंगे. इसमें प्रमुख रूप से पोस्ट ऑफिस बिल 2023 और चीफ इलेक्शन कमिश्नर और इलेक्शन कमिश्नरों की नियुक्ति से जुड़े बिल पेश किए जाएंगे. ये दोनों बिल राज्यसभा में पेश किए जाएंगे जिसके बाद लोकसभा में रखे जाएंगे. इसके अलावा लोकसभा में एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2023 और प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियॉडिकल्स बिल 2023 पेश होंगे. दोनों ही बिल राज्यसभा से पास हो गए हैं.

19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज शुरू:औपचारिक रूप से मंगलवार यानी 19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज शुरू होगा. नया भवन बिल्कुल बदला-बदला नजर आएगा. यहां तमाम चीजें नए रंग रूप में दिखेंगी, यहां तक की कर्मचारियों के ड्रेस भी बदले नजर आएंगे.

विशेष सत्र में 8 विधेयकों पर होगी चर्चा:

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के अनुसार विशेष सत्र के अनुसार कुल 8 बिलों को सूचीबद्ध किया गया है. एक सर्वदलीय बैठक में रविवार को सदन के नेताओं को सूचित किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर एक बिल और SC/ST आदेश से संबंधित तीन बिलों को एजेंडे में शामलि किया गया.

नए संसद भवन के बारे में जानें:बता दें कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की नींव रखी थी. इस साल 28 मई को इसका उद्घाटन हुआ. यह 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बना हुआ है और इसके निर्माण में 862 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. नए भवन में लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने का प्रावधान है. वहीं राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details