नई दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री (Parliamentary Affairs Minister) प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के बीच सरकार को उम्मीद है कि संसद का मानसून सत्र (monsoon session of parliament) जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा.
जब से यह महामारी (Pandemic) शुरू हुई है तब से संसद के 3 सत्रों की अवधि घटाई गई है. पिछले साल तो शीतकालीन सत्र (winter session) रद्द ही करना पड़ गया था.
सूत्रों ने बताया कि इस साल मानसून सत्र के आयोजन के तौर तरीकों पर अभी चर्चा चल रही है.