लखनऊ: संसद की अभेद सुरक्षा को भेदते हुए चार लोग संसद परिसर में घुस गए. इनमें दो युवक अंदर तो एक युवती व एक अन्य बाहर थे. चारों की पहचान हरियाणा निवासी नीलम, कर्नाटक के मनोरंजन, महाराष्ट्र के अमोल और लखनऊ के सागर के रूप में हुई है. चारों युवा देश के चार अलग-अलग राज्यों से हैं वह ऐसे राज्य हैं जो एक दूसरे से कम से कम हजार किलोमीटर की दूरी पर हैं.
अब सवाल यह उठता है कि इनका मिलन कैसे हुआ और कैसे ये एक ही इरादे से दिल्ली आए और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. लेकिन, ईटीवी भारत की टीम ने जब लखनऊ के सागर शर्मा का इतिहास खंगाला तो उसका दो लोगों और दिल्ली से कनेक्शन सामने आया है.
दिल्ली अक्सर आता-जाता था सागरः संसद के सदन में कूदने वाला लखनऊ के रामनगर निवासी 26 वर्षीय सागर शर्मा ऐसे ही दिल्ली नही गया था. संसद में घुसने की प्लानिंग कई माह से चल रही थी. सागर दिल्ली और सांसद में घुसने वाले कर्नाटक के रहने वाले मनोरंजन और नीलम से भली भांति परिचित था. दरअसल, सागर शर्मा का जन्म दिल्ली के बसंत विहार में हुआ था. यहां उसकी छोटी मौसी रहती हैं. दिल्ली उसके लिए नई नहीं थी. उसका यहां आना-जाना लगा रहता था. भले ही 12वी पास कर सागर ई-रिक्शा चलाता हो लेकिन वह दिल्ली कई बार जाया करता था. ऐसे में दिल्ली से उसका कनेक्शन सीधा जुड़ता है.