दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज

Parliament Security Lapse : 22 साल पहले संसद भवन में हुए हमले की याद ताजा करने वाले चार युवा देश के चार अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये चारों एक साथ कैसे एक इरादे से इकट्ठा हुए और इतना बड़ा कांड कर डाला. लखनऊ के सागर शर्मा का ईटीवी भारत की टीम ने जब इतिहास खंगाला तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 10:08 PM IST

लखनऊ में सागर शर्मा के घर से संवाददाता गगनदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट.

लखनऊ: संसद की अभेद सुरक्षा को भेदते हुए चार लोग संसद परिसर में घुस गए. इनमें दो युवक अंदर तो एक युवती व एक अन्य बाहर थे. चारों की पहचान हरियाणा निवासी नीलम, कर्नाटक के मनोरंजन, महाराष्ट्र के अमोल और लखनऊ के सागर के रूप में हुई है. चारों युवा देश के चार अलग-अलग राज्यों से हैं वह ऐसे राज्य हैं जो एक दूसरे से कम से कम हजार किलोमीटर की दूरी पर हैं.

अब सवाल यह उठता है कि इनका मिलन कैसे हुआ और कैसे ये एक ही इरादे से दिल्ली आए और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. लेकिन, ईटीवी भारत की टीम ने जब लखनऊ के सागर शर्मा का इतिहास खंगाला तो उसका दो लोगों और दिल्ली से कनेक्शन सामने आया है.

दिल्ली अक्सर आता-जाता था सागरः संसद के सदन में कूदने वाला लखनऊ के रामनगर निवासी 26 वर्षीय सागर शर्मा ऐसे ही दिल्ली नही गया था. संसद में घुसने की प्लानिंग कई माह से चल रही थी. सागर दिल्ली और सांसद में घुसने वाले कर्नाटक के रहने वाले मनोरंजन और नीलम से भली भांति परिचित था. दरअसल, सागर शर्मा का जन्म दिल्ली के बसंत विहार में हुआ था. यहां उसकी छोटी मौसी रहती हैं. दिल्ली उसके लिए नई नहीं थी. उसका यहां आना-जाना लगा रहता था. भले ही 12वी पास कर सागर ई-रिक्शा चलाता हो लेकिन वह दिल्ली कई बार जाया करता था. ऐसे में दिल्ली से उसका कनेक्शन सीधा जुड़ता है.

हरियाणा में भी हैं सागर की मौसीः संसद के बाहर हंगामा करने नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर सागर का हरियाणा से क्या कनेक्शन है. दरअसल, हरियाणा में ही सागर शर्मा की बड़ी मौसी रहती हैं. कई बार सागर अपनी मौसी के यहां रहने के लिए लखनऊ से जाया करता था. सूत्रों के मुताबिक, सागर की नीलम से इसी दौरान मुलाकात हुई थी.

कर्नाटक से कैसे जुड़ा सागर का कनेक्शनः संसद के बाहर नीलम के साथ हंगामा करने वाला मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है. सागर इसी वर्ष के फरवरी में कर्नाटक गया था. सागर अपने घर से यह कह कर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु गया था कि वह वहां नौकरी करने जा रहा है. करीब छह माह कर्नाटक में रहने के बाद सागर इसी वर्ष रक्षाबंधन के दिन लौटा था. तब मां से कहा था कि अब वह किराए का नहीं, बल्कि खुद का नया रिक्शा खरीद कर चलाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि सागर की मनोरंजन से मुलाकात कर्नाटक में ही हुई थी.

ये भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में चूक; कूदने वाला युवक सागर शर्मा लखनऊ में चलाता है ई-रिक्शा, मां बोली- मैं कुछ नहीं जानती

Last Updated : Dec 13, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details