मैसूर: कर्नाटक पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के आरोपी मनोरंजन घर के उस कमरे में ताला लगा दिया है जिसमें वह रहता था. मामले को लेकर केंद्रीय खुफिया विभाग के स्थानीय अधिकारियों और राज्य खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी जांच तेज कर दी है. बता दें कि बुधवार को संसद सत्र के दौरान संसद में प्रवेश करने वाले मैसूर के सागर शर्मा और मनोरंजन को अदालत ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इस बीच, केंद्रीय खुफिया विभाग के स्थानीय अधिकारियों और राज्य खुफिया विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने मामले के दूसरे आरोपी मनोरंजन के मैसूर स्थित घर का दौरा किया. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मकान के ऊपरी हिस्से में मनोरंजन का कमरा देखा तो दोबारा आने की बात कही और चले गए.
इस बीच पिता देवराजगौड़ा ने मीडिया को बताया कि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट मनोरंजन कोई काम नहीं करता था. इस पृष्ठभूमि में, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसे दिल्ली और अन्य जगहों की यात्रा के लिए पैसे कहां से मिल रहे थे. खुफिया विभाग के अधिकारी मनोरंजन से जुड़े फोन, बैंक खाते, फोन पे, गूगल पे और अन्य जानकारी हासिल कर रहे हैं. मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी सागर शर्मा ने सत्र के दौरान धुआं गैस छोड़ी थी. वह मैसूर आया था और मनोरंजन के साथ घूमा था. पुलिस को मैसूर में ही बैठक होने की जानकारी मिली है. इस पृष्ठभूमि में खुफिया विभाग के अधिकारी यह जानकारी जुटा रहे हैं कि सागर शर्मा और मनोरंजन मैसूर में किन-किन जगहों पर गए और किस-किस से मिले.