नई दिल्ली : अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने से संबंधित 'दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन) अधिनियम-2021' को लोकसभा ने मंजूरी प्रदान की.
राज्यसभा ने 9 फरवरी को विधेयक पारित किया था, बुधवार को लोकसभा में इसे मंजूरी दे दी गई. दिल्ली में लगभग 1,700 अनाधिकृत कॉलोनियां हैं.
आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा को बताया कि विधेयक अनाधिकृत कॉलोनियों को 31 दिसंबर, 2023 तक सीलिंग से सुरक्षा प्रदान करेगा.