नई दिल्ली : संसद की एक समिति ने रेलवे के खानपान प्रकोष्ठ आईआरसीटीसी के अधिकारियों से यात्रियों एवं माल उपभोक्ता डाटा के मौद्रीकरण के लिये एक परामर्शक नियुक्त करने को लेकर जारी की गई निविदा के बारे में पूछताछ करेगाी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.Parliament panel calls IRCTC and Twitter officials.
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बैठक के नोटिस के अनुसार, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अधिकारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष नागरिकों के डाटा सुरक्षा एवं निजता के मुद्दे पर शुक्रवार को उपस्थित होंगे. नोटिस के अनुसार, इसी दिन, ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधि इसी मुद्दे पर समिति के समक्ष उपस्थित होंगे.
आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं जिसमें से 7.5 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. आईआरसीटीसी ने यात्रियों एवं माल उपभोक्ता डाटा के मौद्रीकरण के लिये एक परामर्शक नियुक्त करने को लेकर निविदा जारी की थी ताकि 1,000 करोड़ रूपये तक राजस्व जुटाया जा सके. सूत्रों ने बताया कि समिति बैठक के दौरान इस विषय को आईआरसीटीसी के अधिकारियों के समक्ष उठायेगी.