नई दिल्ली : भाजपा सांसद और राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हिप शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla)ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सदन चलने नहीं देना चाहती और सिर्फ हंगामा चाहती है, जबकि सरकार हर बात का जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार काम काज चल रहा है, लेकिन कांग्रेस उसमें शामिल नहीं होना चाहती.
ईटीवी भारत ने सांसद शिव प्रताप शुक्ला से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि सरकार चाहे पेगागस मामला हो या फिर कोरोना महामारी से संबंधित मामला हो हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है. कोरोना पर तो कांग्रेस ने नोटिस देकर भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार काम काज चल रहा है, सदन में हर दिन बिल पास किए जा रहे हैं.
बगैर विपक्ष के सदन में बिल पास कराना भी संसदीय परंपरा के खिलाफ है. इस पर भाजपा सांसद का कहना है कि विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियां जवाब नहीं चाहती, बल्कि सिर्फ हंगामा करना चाहती है पेपर पढ़ना जानते हैं और संसदीय गरिमा का उपहास उड़ा रहे हैं. ऐसे में जनता से जुड़े बिल का पास होना जरूरी है और इसमें गरिमा का कोई उल्लंघन नहीं, बल्कि विपक्ष को सरकार के कामकाज में साथ देना चाहिए.